15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-िबरंगे झालरों से सजे चर्च

क्रिसमस आज . जिले में हर्षोल्लास का माहौल, देर शाम तक चली तैयारी क्रिसमस को लेकर लोग तैयारी में जुटे रहे. चर्च को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है. आज क्रिसमस डे पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे. शनिवार को दिन भर लोग पिकनिक आदि के लिए प्रोग्राम बनाते रहे. स्कूलों में भी कार्यक्रम को […]

क्रिसमस आज . जिले में हर्षोल्लास का माहौल, देर शाम तक चली तैयारी

क्रिसमस को लेकर लोग तैयारी में जुटे रहे. चर्च को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है. आज क्रिसमस डे पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे. शनिवार को दिन भर लोग पिकनिक आदि के लिए प्रोग्राम बनाते रहे. स्कूलों में भी कार्यक्रम को लेकर बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को होने वाले क्रिसमस डे को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है. ईसाई धर्म को मानने वालों के बीच उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
विभिन्न गिरिजाघरों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारी भी की गयी है. प्रभु यीशु के प्रार्थना की भी तैयारी की गयी है. साथ ही आयोजकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी भी हुई है. क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करने के लिए दूसरे समुदाय के लोग भी तैयारी में शनिवार को जुटे रहे. सोशल मीडिया सहित अन्य दूसरे माध्यमों से भी क्रिसमस डे की बधाई देनी शुरू हो चुकी है. शहरी क्षेत्र में खास तैयारी की गयी है. हालांकि जिले में पिछले कई दिनों से क्रिसमस डे की तैयारी की जा रही है.
जबकि क्रिसमस डे के पूर्व भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है. आज क्रिसमस डे को बड़ा दिन के रूप में भी जाना जाता है. ऐसे में विभिन्न चर्च व ईसाई धर्म से जुड़े लोग त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए अपने घरों व अन्य धार्मिक प्रतिष्ठान को सजाने संवारने के काम को अंतिम रूप दे दिये हैं.
देखते बन रहे गिरिजाघर : रविवार को होने वाले क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करने के लिए विभिन्न गिरिजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया है. खासकर केबी झा कॉलेज रोड स्थित बेतेल मिशन, रेलवे कॉलोनी स्थित गिरिजाघर, ललियाही सहित अन्य क्षेत्रों में भी स्थित चर्च व अन्य प्रतिष्ठानों को सजाया गया है.
बिजली की भी सजावट की गयी है. इससे आने जाने वाले लोग बरबस ही आकर्षित हो जा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से बड़ा दिन यानी क्रिसमस डे को मनाने की तैयारी चल रही है. आयोजकों ने प्रार्थना के अलावा प्रभु यीशु की याद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी की है.
विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन :
गिरिजाघरों व अन्य प्रतिष्ठानों में बड़ा दिन यानी क्रिसमस डे के अवसर को यादगार बनाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की गयी है. मिशन के द्वारा संचालित विद्यालय में बड़ा दिन के अवसर पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. आयोजकों व बच्चों में क्रिसमस डे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिये भी क्रिसमस डे को अपने अंदाज से लोग बधाई दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें