कटिहार पुलिस ने की पूर्णिया में छापेमारी
एक महिला सहित दो चोर गिरफ्तार कटिहार. सहायक व नगर थाना क्षेत्र में बीते दिन चोरी की घटना से पुलिस त्रस्त थी. पुलिस ने बुधवार की रात पूर्णिया में छापेमारी कर दो पुरुष सहित एक महिला अंतरजिला चोर को गिरफ्तार किया है. सहायक थाना पुलिस ने आरोपी चोर के पास से कटिहार से चोरी की […]
एक महिला सहित दो चोर गिरफ्तार
कटिहार. सहायक व नगर थाना क्षेत्र में बीते दिन चोरी की घटना से पुलिस त्रस्त थी. पुलिस ने बुधवार की रात पूर्णिया में छापेमारी कर दो पुरुष सहित एक महिला अंतरजिला चोर को गिरफ्तार किया है.
सहायक थाना पुलिस ने आरोपी चोर के पास से कटिहार से चोरी की गयी कई समानों की बरामदगी की है. पुलिस ने उक्त चोर से पूछताछ कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बीते एक सप्ताह पूर्व नगर थाना व सहायक थाना क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था. जिसमें चोर वैसे घर को अपना निशाना बनाते जिस घर में ताला जड़ा रहता था और घर में रात के समय कोई मौजूद नहीं रहता था.