माइक्रो लैब के रीजनल मैनेजर की हादसे में मौत
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बांसगाड़ा चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बसगाड़ा चौक के पास अज्ञात बोलेरो एवं मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो […]
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बांसगाड़ा चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बसगाड़ा चौक के पास अज्ञात बोलेरो एवं मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें 50 वर्षीय कुरसेला थाना क्षेत्र के मजदिया गांव निवासी आनंद कृष्ण गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी.
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक के भाई ओमकार कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह आनंद कटिहार से नवगछिया के लिए निकला था. जहां घने कोहरे की वजह से दुर्घटना हो गयी. वह माइक्रो लैब दवा कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था और कंपनी के काम से ही नवगछिया जा रहा था. मामले को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने शव का पंचनामा बनाकर पूर्णिया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना बाद मृतक के भाई के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज किया गया.