पटना : आज के दौर में शादी हो या कोई पार्टी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना एक जरूरी शगल बन गया है. बिहार के कटिहार जिले में एक युवक को ऐसी शगल इतनी भारी पड़ी कि उसे गिरफ्तार होना पड़ा. जी हां, विदेशी हथियारों के साथ कुर्सी पर बैठकर स्टाइल में फोटो खिंचवाना और उसे फेसबुक पर शेयर करना महंगा पड़ गया. युवक का नाम सौरभ यादव है, जो कटिहार जिले का रहने वाला है. उसने कुछ दिन पूर्व अपने दोस्त की शादी के दौरान विदेशी हथियारों के साथ अपनी फोटो खिंचाई और उसे फेसबुक पर डाल दिया. तस्वीर के फेसबुक पर आते ही कटिहार की पुलिस सक्रिय हो गयी और मामले की जांच के दौरान सौरभ यादव के घर छापेमारी की. वहां पुलिस को दर्जनों विदेशी शराब की बोतलें मिली. फिर क्या था, पुलिस ने तुरंत नये उत्पाद अधिनियम का हवाला देते हुए सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
तस्वीर में सौरभ यादव दोनों हाथों में गन पकड़े हुए है और शान से तस्वीरें खिंचवा रहा है. पुलिस ने जब जांच की तो यह खुलासा हुआ कि सौरभ के पास जो हथियार तस्वीरों में दिखाई दे रहे थे, वह उसके किसी जान-पहचान वाले के थे. वहीं पुलिस को यह भी पता चला कि सौरभ यादव पूर्व में हथियारों की तस्करी भी करता था. पुलिस ने शराब वाले मामले में सौरभ के साथ उसके तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बरामद शराब के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे भी अनुसंधान कर रही है.