लोगों को सता रहा कोहरा, िफर बढ़ी ठंड, शाम होते ही बाजार में वीरानगी

सदर व निजी अस्पतालों में ठंड के कारण लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या कटिहार : कोहरा छाये रहने की वजह से मंगलवार को एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. सोमवार को तेज धूप खिलने से ठंड से राहत मिली थी. मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, जबकि अधिकतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 4:25 AM

सदर व निजी अस्पतालों में ठंड के कारण लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

कटिहार : कोहरा छाये रहने की वजह से मंगलवार को एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. सोमवार को तेज धूप खिलने से ठंड से राहत मिली थी. मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा. हालांकि सुबह में घना कोहरा व ठंड से लोग परेशान रहे. सुबह में लोगों को ठंड ने ज्यादा परेशान किया. सुबह 11 बजे हल्की धूप खिली. शाम चार बजे से पहले ही धूप गायब हो गया. जिसके बाद ठंड बढ़ गयी. मौसम विभाग के अनुसार
आगामी 14 जनवरी तक इसी तरह ठंड में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कुहासा की वजह से सड़क व रेल मार्ग के परिचालन पर लगातार असर पड़ रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हो रहा है जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर समय गुजारना पड़ रहा है. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 जवरी तक स्कूलों में छुट्टी दे दी है. छुट्टी की मियाद आज पूरी हो रही है. इसके बाद यदि मौसम ठंडा रहा तो इसे बढ़ाया भी जा सका है.
गरीबों को नहीं मिला अब तक कंबल : जिले के गरीब, नि:सहाय, फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से इस कड़ाके की ठड में कंबल नहीं दिया गया है. हालांकि कुछ प्रखंडों में कंबल का वितरण शुरू कराया गया है. गरीबों व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की रातें कटते नहीं कट रही हैं. इसके साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था अब भी नहीं की गयी है. इसके कारण रिक्शा, ढेला, ऑटो चलाने वाले लोगों, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
वाहन चलायें संभलकर : कड़ाके की पड़ रही ठंड व कुहासा में वाहन चलाने में सावधानी बरतनी आवश्यक है. खासकर बाइक चलाने के दौरान पूरे शरीर को गरम कपड़ों से ढंग कर चलाना चाहिए. इसके साथ ही जूता, हैलमेट के बिना वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है. चिकित्सक के अनुसार ऐसे मौसम में वृद्ध व बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
मंगलवार को दिन के 11 बजे तक छाया रहा था कोहरा.

Next Article

Exit mobile version