पुलिस जवान की मूंछ उखाड़ने के मामले में सांसद पप्पू यादव रिहा

पूर्णिया कोर्ट : 90 के दशक में पुलिस के जवान की मूंछ उखाड़ने के लिए चर्चित रहे तत्कालीन विधायक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अंतत: मंगलवार को न्यायालय ने निर्दोष पाते हुए बाइज्जत रिहा कर दिया. यह फैसला 26 वर्ष बाद अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव द्वारा सुनाया गया. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 4:28 AM

पूर्णिया कोर्ट : 90 के दशक में पुलिस के जवान की मूंछ उखाड़ने के लिए चर्चित रहे तत्कालीन विधायक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अंतत: मंगलवार को न्यायालय ने निर्दोष पाते हुए बाइज्जत रिहा कर दिया. यह फैसला 26 वर्ष बाद अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव द्वारा सुनाया गया. मामले में सांसद श्री यादव के साथ उनके करीबी हरीश चौधरी भी सह आरोपित थे. उस वक्त यह घटना पूरे देश में मीडिया की सुर्खियां बनी थी.

एक नवंबर, 1990 को पुलिस जवान ड्राइवर रामप्रवेश पासवान ने सहायक खजांची थाना में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि शाम 08:30 बजे के करीब चित्रवाणी रोड पर उसे पुलिस गाड़ी से उतार कर पिस्टल के बट से मारपीट की गयी और फिर उसकी मूंछ को उखाड़‍ लिया था. उसकी मूंछ से खून निकलने लगा था. यह भी आरोप लगाया था कि श्री यादव व उनके सहयोगियों ने जेब से 1500 रुपये व घड़ी भी छीन ली थी. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने साक्ष्य के अभाव में श्री यादव व अन्य को रिहा कर दिया. सांसद के अधिवक्ता के रूप में अनूप कुमार शरण ने बहस में हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version