मेयर व चिकित्सकों ने गरीबों को बांटे कंबल

कटिहार : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में एसआरएम निजी नर्सिंग होम में गरीब, नि:शक्त व असहाय लोगों के बीच कंबल एवं चूड़ा, गुड़ का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम में मेयर विजय सिंह, नर्सिंग होम के डायरेक्टर मायानंद प्रसाद, अनामिका प्रसाद, डॉ विपिन कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. डायेरक्ट मायानंद व उसकी पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 4:28 AM

कटिहार : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में एसआरएम निजी नर्सिंग होम में गरीब, नि:शक्त व असहाय लोगों के बीच कंबल एवं चूड़ा, गुड़ का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम में मेयर विजय सिंह, नर्सिंग होम के डायरेक्टर मायानंद प्रसाद, अनामिका प्रसाद, डॉ विपिन कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. डायेरक्ट मायानंद व उसकी पत्नी अनामिका ने कहा

कि यह अस्पताल गरीबों की समस्या को देखते बनाया गया. इस में ओपीडी शुल्क मात्र एक सौ रुपये है. चिकित्सक सह निदेशक श्री प्रसाद ने बताया कि इस अस्पताल से जो फायदा होगा, उसका दस प्रतिशत कटिहार के गरीब वर्ग में खर्च किया जायेगा. मेयर विजय सिंह ने कहा कि यह अस्पताल कटिहार के लिए वरदान है. मौके पर डॉ एके राय, भागलपुर के अरविंद कुमार कर्ण, मुकेश जायसवाल, इंस्पेक्टर सुनील पासवान, प्रदीप मंडल, मंजू जायसवाल, राजेश रजक, डॉ रवि वर्मा, अमित वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version