शंभुगंज : प्रखंड सभागार में रविवार को प्रखंड मुखिया संघ की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष विधा वर्मा के अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में पंचायत समिति के 8 अगस्त 2016 को आयोजित बैठक में बिना चर्चा किये और बैठक में बिना मुखिया के सहमति लिये चुप चाप तरीके से प्रस्ताव संख्या 3 (क), 6 (1), (2), (3), 10 का क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 11, 12, 13, 14, 15, 16 का मुखिया संघ द्वारा विरोध किया गया. साथ ही इस विषय पर जिला पदाधिकारी से बातचीत करने का अधिकार संघ के अध्यक्ष को दिया गया.
मनरेगा कर्मचारियों के असहयोगात्मक रवैया के कारण सभी पंचायत में मनरेगा विभाग का कार्य बाधित रहने, पंचायत सचिव एवं पंचायत रोजगार सेवक के स्थानांतरण कई माह पूर्व होने के बाद भी नये पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को पूर्ण प्रभार नहीं देने के कारण पंचायत में विकास कार्य ठप रहने को लेकर वरीय पद के सूचना देने पर सहमति बनी एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस मौके पर मुखिया राजीव रंजन, विनय कुमार, सदानंद सिंह, हीरालाल पासवान, सरोजनी देवी, रेणु देवी, निर्मल कुमार नलीन, सुषमा भारती, लालमणी देवी आदि मौजूद थे.