ट्रेनों का विलंब से चलना जारी आधा दर्जन से अिधक ट्रेनें चल रहीं लेट
कटिहार : हरे एवं धुंध की वजह से जहां ट्रेनों की रफ़्तार में कमी आयी है. वही ट्रेनों के परिचालन में भी रुकावट हो रही है. पिछले एक महीनों से कटिहार डिवीज़न से गुजरने वाली ट्रेनें कई घंटो विलंब से अपने गंतव्य स्थान पहुंच रही है तो दो महत्वपूर्ण ट्रेनो को रद्द भी किया गया […]
कटिहार : हरे एवं धुंध की वजह से जहां ट्रेनों की रफ़्तार में कमी आयी है. वही ट्रेनों के परिचालन में भी रुकावट हो रही है. पिछले एक महीनों से कटिहार डिवीज़न से गुजरने वाली ट्रेनें कई घंटो विलंब से अपने गंतव्य स्थान पहुंच रही है तो दो महत्वपूर्ण ट्रेनो को रद्द भी किया गया है. कटिहार रेल डिवीज़न से रोजाना दर्जनों ट्रेनो का परिचालन होता है.
जिससे काफी संख्या में रेल यात्री ट्रेनो के सहारे दूसरे शहरो में कामों की वजह से जाते है. लेकिन ट्रेनों के रद्द व विलंब से पहुंचने के कारण रेल यात्री अब वैकल्पिक यात्रा का सहारा ले रहे है. रेल मंत्रालय व विभाग के द्वारा कटिहार रेल डिवीज़न से परिचालित होने वाली दो ट्रेन अवध असम और नार्थ ईस्ट की रद्द अवधि को बढ़ाकर सत्रह फरवरी कर दिया गया है. सोमवार को भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेने अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से कटिहार जंक्शन पहुंची.
महानंदा एक्सप्रेस ग्यारह घंटा तीस मिनट, सीमांचल एक्सप्रेस तेरह घंटा दस मिनट, आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटा तीस मिनट, नयी दिल्ली एनजेपी साप्ताहिक एक्सप्रेस ग्यारह घंटा दस मिनट, एनडीएलएस एनएचएलएन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह घंटा तीस मिनट नयी दिल्ली डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दो घंटा, पूर्वोत्तर एस क्रांति एक्सप्रेस आठ घंटा दस मिनट अपने समय विलंब कटिहार स्टेशन पहुंची.