कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार चूड़ी पट्टी स्थित एक प्लास्टिक दुकानदार के गोदाम में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चार लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया है. नगर थाना क्षेत्र के चूड़ी पट्टी बड़ा बाजार गणेश मंदिर के पास मनोज कुमार सोनी की एक प्लास्टिक दुकान है
तथा सामने की गली में गोदाम है. सोमवार रात अज्ञात चोरों ने गोदाम में लगे लोहे के ग्रिल का ताला तोड़कर दुकान से तकरीबन चार लाख का सामान चोरी कर लिया. इस दौरान शोर को सुनकर कुछ स्थानीय लोगों ने एक चालक को पकड़ कर रखा. नगर थाना पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं होने पर वह आरोपित स्थानीय लोगों को
कटिहार में प्लास्टिक..
.
चकमा देकर भाग गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक विद्यानंद पांडे, सुनील कुमार सिंह, सहित सहायक अवर निरीक्षक अजमतुल्ला खां घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. वहीं पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार सोनी के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चार लाख की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, पुलिस घटना ने स्थल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चार की संख्या में थे आरोपित, बैटरी संचालित वाहन का भी उपयोग
चोरी की वारदात वाली घटना के समीप सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुट गयी है. सीसीटी फुटेज में चार आरोपित चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं. रात 1.25 बजे आरोपित उक्त स्थल पर पहुंचे तथा गोदाम का लॉक तोड़कर 2.50 बजे बैटरी से संचालित वाहन पर सामान रख कर फरार हो गये. सीसीटी फुटेज के आधार पर उक्त वाहन का प्रयोग कई बार किया गया है. इस दौरान एक बार गली में हो रहे शोर को सुनकर स्थानीय लोग उठ गये और वाहन चालक पर संदेह होने पर उसे पकड़ कर रखा. लेकिन इस बीच नगर थाना पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया. फिलहाल नगर थाना पुलिस आरोपित चोर को पकड़ने तथा चोरी की समान के बरामदगी में जुट गयी है.
प्राथमिकी दर्ज
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार चूड़ी पट्टी की घटना
सभी चारों आरोपित सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. पकड़े गये वाहन चालक के संदर्भ में भी स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. शीघ्र ही आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
निर्मल कुमार यादवेंदु, नगर थानाध्यक्ष