9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसक झड़प में एक मरा

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरगंज में बुधवार को हुए जमीन विवाद में एक गुट के दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प हो गयी जिसमें एक की मौत हो गयी और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पत्नी के बयान पर मुफस्सिल थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया […]

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरगंज में बुधवार को हुए जमीन विवाद में एक गुट के दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प हो गयी जिसमें एक की मौत हो गयी और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पत्नी के बयान पर मुफस्सिल थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नामजद आरोपियों में घायल तीन आरोपी को पुलिस ने कस्टडी में लेकर उसका इलाज करा रही है. मृतका जहीर की पत्नी आयशा ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया कि वह खेत जा रही थी.
उसी क्रम में मो महमूद, मो आमीन, मो शकील, मो सद्दाम, मो शब्बीर, महिलाओं में रहिशा खातून व मर्जिना खातून ने मकई की फसल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए उसे पीटने लगा. जब इस बात की जानकारी आयशा के परिजनों को हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंचे और आयशा को बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने धारदार हथियार से उन लोगों पर भी प्रहार कर दिया जिसमें मो कलाम, मो जाकिर व मो जहीर खां गंभीर रूप से घायल हो गये. हिंसक झड़प के दौरान जब जहीर गंभीर रूप से घायल हो गया तो आरोपी भी वहां से निकलते बने. इधर जहीर सहित अन्य घायलों की स्थिति को देख परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
घायल की नाजुक स्थिति देख किया रेफर : सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों में कलाम मो जाकिर व जहीर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया.
वहीं चिकित्सक ने इलाज के क्रम में जहीर की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुढ़ी रेफर कर दिया. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवान ने घायल जहीर को इलाज के लिए सिल्लीगुढ़ी लेकर नहीं जा पाये. जिस क्रम में बुधवार की देर रात इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी.
पत्नी ने छह को नामजद सहित अन्य अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी : मृतक की पत्नी आयशा ने घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में छह लोगों सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.
नामजद आरोपी में मो महमूद, मो आमीन, मो शकील, मो सद्दाम, मो शब्बीर सहित अन्य को नामजद व अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं विपक्षी मो महमूद ने भी मो कलाम सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि मृतका की पत्नी आयशा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें