कटिहार : समकालीन अभियान के तहत एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर जिला के विभिन्न थाना पुलिस ने आधा दर्जन से भी अधिक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें थाना कांड में दर्ज नामजद आरोपित सहित न्यायालय से फरार आरोपित शामिल है. नगर थाना पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी अभियान चलाकर दो आरोपित को गिरफ्तार किया.
Advertisement
आरोपितों को जेल भेजा फरार चल रहे वारंटी भी शािमल
कटिहार : समकालीन अभियान के तहत एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर जिला के विभिन्न थाना पुलिस ने आधा दर्जन से भी अधिक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें थाना कांड में दर्ज नामजद आरोपित सहित न्यायालय से फरार आरोपित शामिल है. नगर थाना पुलिस ने रविवार की रात […]
नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के नवनीत नगर से नंद किशोर गोस्वामी एवं रामपारा निवासी मो राजू पिता मो मुस्तकिम को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस ने बताया था उक्त आरोपित मो राजू नगर थाना में दर्ज कांड 377\\2015 में नामजद आरोपित था. पुलिस ने उक्त कांड में ही उसकी गिरफ्तारी की थी. लेकिन जब पिता के नाम में पुलिस को आशंका लगी तो उसने आरोपित को छोड़ ही रहे थे कि सहायक थाना पुलिस ने कहा कि उक्त आरोपित उसके थाना में दर्ज कांड में नामजद अभियुक्त है.
पुलिस ने उक्त आरोपित को पुन: गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी अभियान चलाकर देवेंद्र चौधरी को कदेपुरा से गिरफ्तार किया तथा मुन्ना भगत को सिरसा से, बलिया बेलौन थाना पुलिस ने मो शम्श जुनैद को व सैय्यद अरमान को मीनापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं रौतारा थाना पुलिस ने न्यायालय से फरार वारंटी कुशेश्वर उरांव को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement