युवक की चाकू गोद कर हत्या, फेंका शव
अपराध. मकई के खेत से बरामद हुई लाश िजले में अपरािधयों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव मकई खेत से बरामद िकया गया. अपरािधयों ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया था. मृतक के शरीर पर चाकू गोदने के िनशान हैं. मनिहारी : अमदाबाद मुख्य सड़क बलदियाबाड़ी मोड़ […]
अपराध. मकई के खेत से बरामद हुई लाश
िजले में अपरािधयों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव मकई खेत से बरामद िकया गया. अपरािधयों ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया था. मृतक के शरीर पर चाकू गोदने के िनशान हैं.
मनिहारी : अमदाबाद मुख्य सड़क बलदियाबाड़ी मोड़ के मकई खेत में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर शव फेंक दिया. शव बुधवार सुबह बरामद किया गया. शव की पहचान 30 वर्षीय मो फारूक पिता शेख हबीब के रूप में की गयी है. वह मेदनीपुर का रहनेवाला था. मनिहारी धर्मशाला बाजार रोड पर भाड़े के मकान में रहता था.
वह पेंटर का काम करता था. ग्रामीणों ने बलदियाबाडी मोड़ के पास दुधेला बहियार मकई खेत में बुधवार सुबह एक शव देखा. इसकी सूचना मनिहारी पुलिस को दी गयी. एएसपी विशाल शर्मा के साथ साथ पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एस बैजनाथन पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना स्थल से एक चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. मोबाइल फोन के आधार पर मनिहारी पुलिस पूरबटोला के रामजानी पिता मुबारक से पूछताछ कर रही है. रामजानी ने मनिहारी थाना में बताया कि वह और फारूक दोनों पेंटर का काम डालाबीर बिजली ग्रिड में करते थे. मंगलवार शाम को डालाबीर से काम कर आ रहे थे. बलदियाबाडी मोड़ दुधेला बहियार के पास दस बारह लोगों ने दोनों को घेर लिया. मेरी कनपटी में पिस्तौल सटा दिया. मुझे भागने को कहा. मैं भयभीत हो वहां से भाग गया. फारूक को उन लोगों ने पकड़ कर वहीं रख लिया. बताया कि किसी का चेहरा पहचान में नहीं आया. डर से हमने किसी को नहीं बताया. इस बाबत मनिहारी पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल पर मनिहारी थाना के सअनि अशोक कुमार साह, सुनील मंडल भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
कहते हैं एएसपी : एएसपी विशाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव की पहचान हो गयी है. पुलिस मामले में दोषी अपराधियों की जल्द पहचान कर कार्रवाई करेगी.