राजेंद्र स्टेिडयम में मुख्य समारोह, प्रभारी मंत्री फहरायेंगे ितरंगा

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्य समारोह स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में होगा. जिले के प्रभारी मंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार िसंह मुख्य समारोह में 26 जनवरी की 9.00 बजे सुबह राष्ट्रध्वज फहरायेंगे तथा जिलावासियों को संबोधित करेंगे. गणतंत्र दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:19 AM

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्य समारोह स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में होगा. जिले के प्रभारी मंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार िसंह मुख्य समारोह में 26 जनवरी की 9.00 बजे सुबह राष्ट्रध्वज फहरायेंगे तथा जिलावासियों को संबोधित करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन के अनुसार राजेंद्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन से पूर्व शहर के विभिन्न स्थानों पर माल्यार्पण किया जायेगा.

समय कार्यक्रम
08.10 बजे सुबह माल्यार्पण कारगिल चौक
08.15 बजे सुबह माल्यार्पण अंबेडकर चौक
08.20 बजे सुबह माल्यार्पण अमर जवान ज्योति
08.25 बजे सुबह माल्यार्पण जेपी चौक
08.30 बजे सुबह माल्यार्पण शहीद चौक
08.35 बजे सुबह माल्यार्पण शहीद स्तंभ
08.50 बजे सुबह मुख्य अतिथि की ओर से परेड निरीक्षण
09.00 बजे सुबह मुख्य अतिथि की ओर से ध्वजारोहण
10.15 बजे सुबह ध्वजारोहण समाहरणालय
10.20 बजे सुबह ध्वजारोहण विकास भवन
10.30 बजे सुबह ध्वजारोहण जिला परिषद
10.40 बजे सुबह ध्वजारोहण सदर अनुमंडल
10.50 बजे सुबह ध्वजारोहण बीएमपी सात
11.10 बजे सुबह ध्वजारोहण पुलिस केंद्र
11.25 बजे सुबह ध्वजारोहण नगर निगम

Next Article

Exit mobile version