नीलगाय को मारी गोली हक जताने दो पक्ष िभड़े

कोढ़ा : प्रखंड के गोंदवाड़ा गांव के लगभग दो दर्जन लोगों ने नीलगाय का मंगलवार को शिकार कर लिया. नील गाय को पैर में गोली मारी गयी है. मंगलवार सुबह केला के खेत में किसी ने नील गाय को देखा. इसकी खबर गोंदवाड़ा के लोगों को जब लगी तो समूह बनाकर नील गाय को पकड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 6:19 AM

कोढ़ा : प्रखंड के गोंदवाड़ा गांव के लगभग दो दर्जन लोगों ने नीलगाय का मंगलवार को शिकार कर लिया. नील गाय को पैर में गोली मारी गयी है. मंगलवार सुबह केला के खेत में किसी ने नील गाय को देखा. इसकी खबर गोंदवाड़ा के लोगों को जब लगी तो समूह बनाकर नील गाय को पकड़ने की साजिश रची गयी. समूह में ही नील गाय को पकड़ने के लिए गोंदवाड़ा के दो दर्जन से अधिक लोग निकले. इस दौरान किसी ने गाय के पैर में गोली मार दी. फिर भी गाय भागने में सफल रही.

नील गाय को देखकर मुंशी मिलिक गांव के संजय मरांडी व डॉक्टर मरांडी ने नील गाय को जख्मी हालत में पकड़ लिया. पीछे से आ रहे गोंदवाड़ा के लोगों ने मुंशी मिलिक गांव के संजय से यह कहकर झगड़ा कर लिया कि गाय को उनलोगों ने गोली मारी है. यानि शिकार किया है सो गाय पर उनका हक बनता है. उसके बाद गोंदवाड़ा के लोगों ने नील गाय को टेंपो पर लादकर गोंदवाड़ा ले आये. इसकी खबर जब कोढ़ा पुलिस को लगी तो तत्काल चौकीदार को वस्तु स्थिति जानने के लिए भेजा.

सही जानकारी मिलने कोढ़ा पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारी को दी. घटना की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर नील गाय को कब्जे में लेकर इलाज के के लिए संबंधित चिकित्सक के पास भेज दिया. इधर, कोढ़ा पुलिस जांच में जुटी थी कि नील गाय को शिकार के लिए गोली मारी गयी है या नहीं. फिर भी क्षेत्र में नील गाय का मिलना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.

कोढ़ा प्रखंड के गोंदवाड़ा गांव की घटना, दो दर्जन लोगों ने किया नीलगाय का िशकार
नीलगाय को पकड़ने के दौरान िकसी ने पैर में मार दी गोली
घायल नीलगाय भाग कर पहुंची मुंशी िमलिक गांव, गोंदवाड़ा के लोगों से हुई भिड़ंत
वन विभाग ने भेजा इलाज के िलए

Next Article

Exit mobile version