profilePicture

कटिहार में युवक की हत्या के बाद निकाली आंख, क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका गोशाला में युवक सोनू की पीट कर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. प्रथम दृष्टया स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो आह शब्द ही निकल गया. कुछ लोगों ने शव की स्थिति को देख शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 1:45 AM
an image

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका गोशाला में युवक सोनू की पीट कर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. प्रथम दृष्टया स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो आह शब्द ही निकल गया. कुछ लोगों ने शव की स्थिति को देख शव नहीं देखने की इच्छा जाहिर की. शव भी क्षत-विक्षत हो गया था. हालांकि मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

सात दिन पूर्व दिल्ली गया था सोनू
परिजनों व स्थानीय लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो मृतक के संदर्भ में पुलिस को कई जानकारी प्राप्त हुई. उसका अच्छे लोगों के साथ उठना बैठना नहीं था. वह अक्सर नशे में रहता था. वह पिछले शुक्रवार को दिल्ली गया था. वहां से लौटकर वह गुरुवार को 9.30 बजे सुबह पहुंचा. उसके पश्चात वह अपने मित्र के साथ पूजा पंडाल में व्यस्त हो गया. बुधवार रात को कुछ बाइक सवार लोग उसे खोजते हुए घर पर आये थे उसके बाद सुबह उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला.
सोनू की बुरी आदतें हो सकती है हत्या का कारण
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि सोनू अपराधियों के साथ बैठा करता था. उसमें नशा व अन्य कई बुरी आदतें भी थी. यही सोनू की हत्या कारण हो सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांचोंपरांत ही यह बात सामने आयेगी कि हत्या की सही वजह क्या रही होगी. पुलिस के मुताबिक सोनू की दायीं आंख को निकाला गया है. चेहरे पर काफी घाव हैं. लाश को पूरी तरह छत-विक्षत कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version