17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, पलायन को मजबूर

कदवा : मनरेगा योजना के कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. जहां मजदूरों से काम लेना है वहां जेसीबी से काम हो रहा है. जिसके कारण जॉब कार्डधारी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. मजदूर काम के अभाव में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. आधुनिक मशीनों का उपयोग मनरेगा कार्य […]

कदवा : मनरेगा योजना के कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. जहां मजदूरों से काम लेना है वहां जेसीबी से काम हो रहा है. जिसके कारण जॉब कार्डधारी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. मजदूर काम के अभाव में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. आधुनिक मशीनों का उपयोग मनरेगा कार्य में होने से दिन प्रतिदिन मजदूरों के सामने भूखमरी उत्पन्नो रही है. देश के अन्य प्रदेशों में रोजगार यानी मजदूरी के लिए पलायन करने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार कदवा प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में जॉब कार्डधारी मजदूर रहने के बाद भी आधुनिक यंत्रों जैसे ट्रैक्टर, जेसीबी आदि कार्य कराया जा रहा है.

इस सन्दर्भ में मनरेगा से संबंधित पदाधिकारियों से पूछे जाने पर बताया कि आधुनिक यंत्र से काम कराने का प्राक्कलन तैयार किया गया है. आश्चर्य पहलु तो यह है कि मनरेगा मजदूरों को नियमित काम मिले इसके लिए है. परंतु पर्याप्त मात्रा में मजदूर बेरोजगार रहने के बावजूद भी आधुनिक यंत्र द्वारा कार्य कराया जाना कितना युक्ति संगत है. यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है. इतना ही नहीं अगर कहीं मजदूरों द्वारा कार्य कराया जा रहा है तो उसमें अधिकांश ठेके के मजदूर ही शामिल हैं. यहां तक कि ऐसे भी मजदूर हैं जो निजी कंपनी द्वारा सरकारी संस्थान में मानदेय पर 30 दिन कार्यरत हैं.

कर लेते हैं भुगतान : बावजूद इसके उनका हाजरी मनरेगा में मास्टर रोल में बनाकर भुगतान भी कर लिया जाता है. मनरेगा के द्वारा किये गये कार्य की गुणवत्ता की अगर बात की जाय तो एक नंबर ईंट की जगह पिकेट अथवा दो नंबर ईंट का प्रयोग किया जाता है. साथ ही मिट्टी भराई का कार्य भी इसी तरह का किया जाता है. दर्जनों की संख्या में जॉब कार्डधारी मजदूर क्रमशः रूप लाल शर्मा, कामेश्वर शर्मा, नागेन्दर शर्मा, अरुण शर्मा, जगरनाथ सिंह, तारा देवी, रघुनाथ सिंह आदि ने संयुक्त हस्ताक्षरित एक आवेदन देकर कहा है कि मनरेगा योजना के तहत काम नहीं मिलने कि स्थिति में भूखमरी के कगार पर हैं.जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिजय कुमार दास ने कहा है कि मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के मनमानी रवैये के बारे में डीडीसी कटिहार को पत्र लिखे कई दिन गुजर गये हैं. अविलंब जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो डीएम ललन जी से मिलकर कार्रवाई का अनुरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें