बैंक में नहीं हुआ काम, िसर्फ लॉकरों की छानबीन की गयी

तफ्तीश. सेंट्रल बैंक पहुंची फॉरेंसिक टीम, कई सैंपल ले गयी सेंट्रल बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ कर लॉकर से चोरी मामले को लेकर लोगों में दहशत है. हालांकि टीम इसकी छानबीन कर रही है. कटिहार : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मिरचाईबाड़ी शाखा का स्ट्रांग रूम काटकर लाखों की चोरी के मामले में एसपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 3:35 AM

तफ्तीश. सेंट्रल बैंक पहुंची फॉरेंसिक टीम, कई सैंपल ले गयी

सेंट्रल बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ कर लॉकर से चोरी मामले को लेकर लोगों में दहशत है. हालांकि टीम इसकी छानबीन कर रही है.
कटिहार : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मिरचाईबाड़ी शाखा का स्ट्रांग रूम काटकर लाखों की चोरी के मामले में एसपी के निर्देश पर मंगलवार को फॉरेंसिक जांच टीम कटिहार पहुंची तथा सैंट्रल बैंक पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान फॉरेंसिक टीम के साथ आये पदाधिकारी व कर्मी घटनास्थल पर आरोपियों द्वार छोड़े गये सबूतों के आधार पर जांच में जुट गयी है. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर आरोपियों के फिंगर प्रिंट सहित अन्य कई अहम सुराग को जब्त किया. घटना स्थल से टीम ने कई सैंपल लिये तथा उसे अपने साथ फॉरेंसिक लैब लेकर गयी, जहां जांच कर उसकी रिपोर्ट कटिहार एसपी को सौंपी जायेगी.
बताते चलें कि बीती रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने थाना से महज चंद फर्लांग दूर सेंट्रल बैंक में धावा बोल कर पहले बाहरी भाग से खिड़की के रड को निकालकर बैंक में प्रवेश किया इसके बाद बैंक में बने स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काटकर अंदर घुसे. स्ट्रांग रूम के अंदर बने चार लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया, जिसमें एक लॉकर तोड़ने में चोरों ने सफलता भी पायी.
उसके बाद आरोपियों ने बैंक मे रखे कैश के भी लॉक्ड को तोड़ने का प्रयास किया, कैश की चोरी नहीं कर पाये. सेंट्रल बैंक के जिस लॉकर की चोरी हुई है वह बरमसिया निवासी एक व्यक्ति की है जो संभवत: वर्षों से बंद है. अब इसमें उक्त व्यक्ति ने क्या रखा है शायद वह या उसके परिजन ही बता सकते हैं. बताते चलें कि सेंट्रल बैंक में संभवत: एक सौ लॉकर हैं, जिसमें लोग सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने घर के आभूषण व अन्य बहुमूल्य सामान रखते हैं.
बैंक रहा बंद, लॉकर उपभोक्ता पहुंचे बैंक : सैंट्रल बैंक में रविवार की रात चोरी की वारदात के बाद सोमवार को बैंक का कार्य ठप रहा. वहीं पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस स्ट्रांग रूम सहित बैंक व आसपास में जांच कर बैंक के स्ट्रांग रूम को डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक जांच के लिए सील कर बैंक के अधिकारियों को भी स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने पर रोक लगा दी. डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम की ओर से जांच के बाद बैंक के स्ट्रांग रूम में अधिकारियों तथा उपभोक्ताओं का प्रवेश हुआ.
बैंक प्रबंधक के निर्देश पर सेंट्रल बैंक में कैश डिपोजिट व राशि की निकासी का कार्य बंद रहा. बैंक में सिर्फ वैसे कस्टमर को बुलाया गया, जिसका लॉकर था. फिलहाल देर शाम तक उक्त टूटे लॉकर को छोड़ दो दर्जन से भी अधिक लोगों ने अपने-अपने लॉकर को खोल कर बैंक प्रबंधक को लॉकर सही सलामत होने की जानकारी दी है.
बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ कर चोरी की वारदात जिले में पहली घटना
अगर जिले की बात की जाये तो पिछले कुछ वर्षों में जिले में बैंक में सेंध करने या चोरी का असफल प्रयास किया गया है. लेकिन यह पहली घटना है, जिसमें अपराधियों ने स्ट्रांग रूम के लॉक्ड को गैस कटर से काट कर लॉकर को तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं जिले की अगर बात की जाये तो बीते वर्ष मनिहारी बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी का प्रयास, कुरेठा सेंट्रल बैंक तथा कोढ़ा बैंक में चोरी का प्रयास अपराधियों ने किया था.
चार से पांच की संख्या में थे अपराधी
बैंक में चोरी की घटना की सूचना पर जब पुलिस जांच को पहुंची, तो घटना को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इसमें चार से पांच की संख्या में अपराधी शामिल थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. जांच के क्रम में पुलिस के जब हाथ कुछ नहीं लगा तो एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड से सहायता ली गयी. इस दौरान एसपी ने घटना की जांच फॉरेंसिक टीम से कराने का निर्णय लिया. एसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम सेंट्रल बैंक सुबह पहुंची व जांच में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version