िहंदी ने हंसाया, सीएस ने रुलाया
इंटर परीक्षा . दूसरे दिन भी कदाचारमुक्त रही परीक्षा कटिहार : जिले में 30 केंद्रों पर बुधवार को इंटर की परीक्षा दूसरे दिन भी जारी रही. परीक्षा को लेकर अधिकारियों का जत्था विभिन्न केंद्रों का जायजा लेते रहे. हालांकि परीक्षार्थियों की संख्या थोड़ी कम थी. बुधवार को भाषा व कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में परीक्षार्थी […]
इंटर परीक्षा . दूसरे दिन भी कदाचारमुक्त रही परीक्षा
कटिहार : जिले में 30 केंद्रों पर बुधवार को इंटर की परीक्षा दूसरे दिन भी जारी रही. परीक्षा को लेकर अधिकारियों का जत्था विभिन्न केंद्रों का जायजा लेते रहे. हालांकि परीक्षार्थियों की संख्या थोड़ी कम थी.
बुधवार को भाषा व कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. छात्रों का कहना था िक िहंदी का पेपर आसान था, जबकि कंप्यूटर साइंस काफी टप था. कटिहार शहरी क्षेत्र में 23, बारसोई में 04 व मनिहारी में 03 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में इंटर की परीक्षा होने का दावा जिला प्रशासन की ओर से की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी तैनात थे. साथ ही सीसीटीवी भी सभी केंद्रों पर लगाया गया था.
हालांकि इस बार परीक्षार्थियों के भीतर भी डर बना हुआ है. खासकर सीसीटीवी लगाये जाने के बाद परीक्षार्थियों के भीतर यह भय बना हुआ है कि उनकी निगरानी सीसीटीवी कर रही है. दोनों पालियों की परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा उनकी ठीक जा रही है. इस बीच डीआरडीए के निदेशक राम निरंजन सिंह, एसडीओ सुभाष नारायण, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह सहित कई अधिकारी परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे. गश्ती दल व उड़नदस्ता भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर जायजा लेते रहे.