चाचा-भतीजा िगरफ्तार

कार्रवाई. बंगाल निर्मित विदेशी शराब जब्त कटिहार : सहायक थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ललियाही में छापेमारी कर चाचा-भतीजे को शराब बेचने व शराब पीने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. सहायक थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के धारा के तहत प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 4:57 AM

कार्रवाई. बंगाल निर्मित विदेशी शराब जब्त

कटिहार : सहायक थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ललियाही में छापेमारी कर चाचा-भतीजे को शराब बेचने व शराब पीने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. सहायक थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात ललियाही में राजा कुमार महतो एवं चाचा संजीत कुमार महतो के घर में छापेमारी की. पुलिस ने चाचा संजीत महतो को शराब के नशे में धुत तथा उसके घर से 1.500 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया. वहीं भतीजा राजा पुलिस को देखकर घर से शराब लेकर एक बैग में लेकर भाग रहा था, जिसे पुलिस ने पीछा कर उसे दबोचा. सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि
भतीजे के झोले से 80 बोतल विदेशी शराब के 80 एमएल के आफिसर्स च्वाइस तथा मैकडॉवेल बरामद किया. घटना बाबत सहायक थानाध्यक्ष के निर्देश पर शराबी चाचा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं सहायक थाना में गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
कटिहार : उत्पाद पुलिस ने जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलाशी संथाली टोला , मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज व नगर थाना क्षेत्र की बाजार समिति के पास छापेमारी कर नौ शराबियों को पकड़ा. पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज व संजय कुमार ने कोलोशी संथाली टोला में छापेमारी कर मदनलाल हांसदा, पटवारी बासकी, अनिल ठाकुर, संतोष कुमार दास, मो दुलाल वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज से दिनेश प्रसाद यादव मो मुकुल तीनगछिया बजार समिति के पास से नरेश पोद्दार, एवं बारिक चौक से सकलदेव निषाद को गिरफ्तार किया है. उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 37 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version