ललन जी बने कोसी के आयुक्त मिथलेश कटिहार के नये डीएम
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी को राज्य सरकार ने कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया है. डीएम ललन जी के स्थान पर 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मिथिलेश मिश्र को पद स्थापित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस आशय से संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है. श्री मिश्र कटिहार […]
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी को राज्य सरकार ने कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया है. डीएम ललन जी के स्थान पर 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मिथिलेश मिश्र को पद स्थापित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस आशय से संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है. श्री मिश्र कटिहार के 41 वें जिला पदाधिकारी के रूप में तैनात किये गये है. फिलहाल श्री मिश्र बिवरेज कॉरपोरेशन पटना के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान जिला पदाधिकारी ललन जी कटिहार में 4 अगस्त 2015 को पदस्थापित हुए थे. हालांकि विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर चुनाव आयोग ने डीएम ललन जी को कटिहार से हटाने का निर्देश दिया. आयुक्त के निर्देश पर राज्य सरकार ने 13 सितंबर 2015 को ललन जी को जिला पदाधिकारी के पद हटाकर उनके स्थान पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह को तैनात किया. विधानसभा चुनाव के बाद महागंठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने पर कटिहार डीएम के रूप में ललन जी के फिर से तैनाती हुई. हालांकि ललन जी ने 24 दिसंबर 2015 को डीएम कटिहार के रूप में प्रभार ग्रहण किया. इस बीच 05 से 24 दिसंबर 2015 तक उपविकास आयुक्त मुकेश पांडेय डीएम के प्रभार में रहे.
चल रही थी चर्चा
जिला पदाधिकारी ललन जी का तबादला व नये डीएम श्री मिश्र के पदस्थापन की चर्चा कटिहार जिले के प्रशासनिक, सियासी व अन्य तबकों में पिछले एक सप्ताह से चल रही थी. मंगलवार को विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद चर्चा के पर पटाक्षेप हो गया. उल्लेखनीय है कि दो महीना पूर्व ललन जी का प्रोन्नति सचिव के पद पर हुआ था. तभी से उनके आयुक्त बनने की चर्चा चल रही थी. विभाग ने ललन जी को आखिरकार कोसी प्रमंडल का आयुक्त बना दिया है.