ईमानदारी व निष्ठा से करें कर्तव्य का निर्वहन: एसपी
कटिहार : पुलिस सुरक्षा सप्ताह को लेकर शहर के बीएमपी स्थित पुलिस लाइन में 21 से 27 फरवरी तक चलने वाली पुलिस सुरक्षा सप्ताह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 69 पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित किया. इस मौके पर कटिहार एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों […]
कटिहार : पुलिस सुरक्षा सप्ताह को लेकर शहर के बीएमपी स्थित पुलिस लाइन में 21 से 27 फरवरी तक चलने वाली पुलिस सुरक्षा सप्ताह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 69 पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित किया. इस मौके पर कटिहार एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का सुरक्षा ही हमारा दायित्व है. हमें अपने कार्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करनी चाहिए. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि जिले में लॉ एंड आर्डर बहाल रखना तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस की जिम्मेवारी है.
इस कार्य में जो पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान बेहतर कार्य करते है निश्चित ही वह पुरस्कार के हकदार हैं. एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में 69 पुलिस बलों ने बेहतर कार्य किया है, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर पुलिस लाइन के मेजर मिथलेश सिंह, एसडीपीओ लाल बाबू यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.