स्टेट बैंक में अचानक बज उठता है सायरन, मच जाती अफरा-तफरी
कटिहार : शहर के शिवमंदिर चौक स्थित एसबीआइ शाखा शिवमंदिर चौक बैंक की सायरन अपने आप बज उठता है. इससे शिवमंदिर चौक पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसी स्थिति में एक प्रकार से चौक पर सन्नाटा पसर जाता है तथा सभी लोग बैंक की ओर देखने लग जाते हैं कि आखिर बैंक […]
कटिहार : शहर के शिवमंदिर चौक स्थित एसबीआइ शाखा शिवमंदिर चौक बैंक की सायरन अपने आप बज उठता है. इससे शिवमंदिर चौक पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसी स्थिति में एक प्रकार से चौक पर सन्नाटा पसर जाता है तथा सभी लोग बैंक की ओर देखने लग जाते हैं कि आखिर बैंक में कौन सी घटना घट गयी कि बैंक में लगी आपातकालीन सायरन बज उठी है. लेकिन जब बैंक अधिकारी से इस बाबत पूछा जाता है तो वह वायर में प्रोबलेम की बात कह कर इसे हल्के में ले लेते हैं. लेकिन वास्तविकता यह है कि एक दिन इस बैंक में सायरन बजने पर किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं होगा तो अपराधी घटना को अंजाम देकर निकलते बनेंगे.
कहते हैं बैंक अधिकारी : इस संदर्भ में एसबीआइ शिव मंदिर चौक शाखा के प्रभारी प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि वायर में गड़बडी के कारण इस प्रकार सायरन बज उठती है. वायर को दुरुस्त करने को लेकर कई बार प्रयास किया गया है. साथ ही बैंक के वरीय अधिकारी को भी इस संदर्भ में जानकारी दे दी गयी है.