13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोये अवस्था में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या, अवैध संबंध में हत्या की आशंका

कटिहार : बिहार के कटिहार में हसनंगज थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के दहियारगंज गांव में एक व्यक्ति ने अहले सुबह सो रहे एक अधेड़ पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. धारदार हथियार से प्रहार व घायल की चीख पर घर के अन्य सदस्य उठ गये. परिजनों ने घायल की गंभीर स्थिति को देख […]

कटिहार : बिहार के कटिहार में हसनंगज थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के दहियारगंज गांव में एक व्यक्ति ने अहले सुबह सो रहे एक अधेड़ पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. धारदार हथियार से प्रहार व घायल की चीख पर घर के अन्य सदस्य उठ गये. परिजनों ने घायल की गंभीर स्थिति को देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. अधेड़ ने रास्ते में ही भसना पुल के समीप दम तोड़ दिया. हालांकि इस हत्या में कोई आपसी रंजिश बताता है, तो कोई उसे अवैध संबंध.

इधर, घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज कर लिया है. हसनगंज पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक शिवनारायण मंडल अपने घर में सो रहा था. रविवार की सुबह बासु मंडल उसके घर पर पहुंचा व धारदार हथियार से शिवनारायण पर प्रहार कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की चीख को सुन कर परिजन बाहर की ओर आये, तो शिवनारायण को लहूलुहान पाया.

परिजनों ने अविलंब घायल को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया. वहां ले जाने के क्रम घायल ने भसना चौक पर ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजन के बयान पर हसनगंज थाना में बासुमंडल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं हसनगंज पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित बासु मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध संबंध में हत्या की बात आ रही सामने

हालांकि इस हत्या में कोई आपसी रंजिश बताता है, तो कोई उसे अवैध संबंध. मृतक शिवनारायण मंडल की भाभी रामवती देवी व भाभी मासोमात जोगिया देवी ने बताया कि पूर्व में ही शिवनारायण की पत्नी गुजर चुकी है. बासुमंडल की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था. बासु की शिकायत पर गांव में पंचायत भी हुई थी. सरपंच सहित पंच के अन्य लोगों ने शिवनारायण को बासु के घर जाने पर पाबंदी लगा दिया था.

साथ ही उसकी पत्नी से मिलने से भी मना किया था, लेकिन शिवनारायण पंच के फैसले को दरकिनार करते हुए अपने संबंध को बरकरार रखा. इसे लेकर बासु मंडल ने रविवार की सुबह सो रहे शिवनारायण पर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. मामला आपसी रंजिश का है अथवा अवैध संबंध का यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

हसनगंज थानाध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्या की गयी है. मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपित बासुदेव मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें