कटिहार : होली के मद्देनजर जिला पुलिस बिहार मद्य निषेध को प्रभावी बनाने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर एक महिला सहित चार शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस ने पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बघवा बाड़ी में छापेमारी कर चंदन
कुमार को 12 लीटर शराब तथा अनिल कुमार साह को 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं नगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान भगवान चौक पर संदेह के आधार पर एक महिला आशा देवी हसनंगज निवासी एवं उसके पति को 24 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि होली शांतिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण एवं नशा मुक्त संपन्न कराने को प्रशासन अडिग है. नगर थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना, या शराबी की सूचना मिलने पर पुलिस अविलंब कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार लेती है. थानाध्यक्ष ने शहरवासी से अपील किया है कि वह शराब मुक्त रंगो में सरोबर होकर रंग व गुलाल खेले. नशा में रंग खेलने तथा जबरन रंग डालने पर होली का मजा कहीं किरकिरा न हो जाये.