रेलकर्मियों के लिए 3000 हजार, आम लोगों से 50000 हजार शुल्क, यह कैसा फरमान
कटिहार : शहर के गौशाला स्थित ईको पार्क में रेल प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगा कर इसके रख रखाव में कोई कमी नहीं रख रखा है. रोजाना इसके रख रखाव में हजारों रुपये खर्च किये जा रहे है. लेकिन कटिहार वासी इस मैदान का उपयोग नहीं कर पा रहे है. गौरतलब है कि इको पार्क […]
कटिहार : शहर के गौशाला स्थित ईको पार्क में रेल प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगा कर इसके रख रखाव में कोई कमी नहीं रख रखा है. रोजाना इसके रख रखाव में हजारों रुपये खर्च किये जा रहे है. लेकिन कटिहार वासी इस मैदान का उपयोग नहीं कर पा रहे है. गौरतलब है कि इको पार्क में संचालित गोल्फ खेल को खेलने के लिये इको पार्क का क्लब का सदस्य बनना होता है. क्लब के सदस्य बनने के लिये जहां रेल कर्मियों से केवल ढाई हजार से साढ़े तीन हजार लिया जाता है.
वहीं कटिहार वासियों को इसी खेल को खेलने के लिये सदस्यता के लिए पचास हजार रुपये चुकाने का फरमान रेल प्रशासन ने जारी किया है. जिससे कटिहार वासियों की संख्या बहुत ही कम यानी 12 लोग ही अब तक गोल्फ खेलने के लिए सदस्यता ले पाये हैं. गौरतलब हो कि यहां रेलवे के अधिकारी मौज मस्ती के रूप में गोल्फ का उपयोग करते हें. यह खेल काफी खर्चीला माना जाता है.