मनिहारी : मनिहारी पुलिस ने कई कांडों के फरार वारंटी अमर महतो पिता भुवनेश्वर सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर एक देसी कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया है. बिहार और झारखंड पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. वह नगर के वार्ड दो नयाटोला का रहने वाला है. वह जबरन रंगदारी, फसल लूट और जमीन कब्जा करता था. बिहार और झारखंड के सीमावर्ती दीयरा क्षेत्र में अपराध को अंजाम देता था. इसके अलावा चोरी की घटना में भी पहले जेल गया है. बिहार के मनिहारी और झारखंड के साहेबगंज पुलिस को इसकी तलाश थी. मनिहारी थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने थाने पर रविवार को बताया कि गुरुवार रात सूचना मिली कि फरार वारंटी अमर महतो हथियार के साथ मारा लाइन पर सोया हुआ है
. वहां पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा. उसके पास लोडेड देसी कट्टा था. पुलिस अगर थोडी सी भी लापरवाही करती तो गोली वह पुलिस पर चला सकता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मारालाइन में विनोद महतो के गुहाल में चोरी छिपे सोया हुआ था. उन्होंने बताया कि साहेबगंज में दो और मनिहारी थाना में चार केस में फरार था. उसके और पुराने मामले के वारंट को खोजा जा रहा है. स्थानीय जनता में खुशी है कि अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया कि इसका एक साथी विजय सिंह भी था जो चकमा देकर भाग गया. थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार अमर को जेल भेजा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने मनिहारी पुलिस को बधाई दी है. मनिहारी थाने पर सअनि दिलीप ओझा, सअनि सुनील मंडल आदि मौजूद थे.