चार दिनों से थीं फरार, घर लौटीं

सनसनीखेज. एक लड़की को दूसरी से हुआ प्यार, दोनों के परिवारों में ठनी कटिहार : जिले की यह पहली घटना है, जिसमें एक लड़की ने दूसरे लड़की से प्यार करने की बात कही है. बात यहीं नहीं रुकी बल्कि दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाकर घर से फरार हो गयीं. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 5:43 AM

सनसनीखेज. एक लड़की को दूसरी से हुआ प्यार, दोनों के परिवारों में ठनी

कटिहार : जिले की यह पहली घटना है, जिसमें एक लड़की ने दूसरे लड़की से प्यार करने की बात कही है. बात यहीं नहीं रुकी बल्कि दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाकर घर से फरार हो गयीं. इससे दोनों परिवारों के बीच अब ठन गयी है.
सनद हो कि सहायक थाना क्षेत्र के नयाटोला में मंगलवार को दो लड़कियों के घर से भागे जाने को लेकर एक युवती के पिता ने सहायक थाना में आवेदन दिया था. आवेदन पर जब सहायक थाना पुलिस मामले की जांच को पहुंची तो अगले दिन दोनों लड़की अपने घर को लौट गयी. साथ ही उन दोनों लड़कियों में से एक ने कहा कि वह एक दूसरे से प्यार करती है तथा दोनों साथ-साथ अपना जीवन निर्वाह करना चाहती है. इस बात को लेकर दोनों लड़कियों के परिजनों के आपस में ही भिड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी तथा मामले की जांच में जुट गयी. घंटों मशक्कत के बाद दोनों पक्ष के लोगों को तथा दोनों लड़कियों को समझा बुझाकर अपने-अपने घर भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज में रहनेवाली दो युवतियां बीते 10 मार्च को अपने-अपने घरों से साथ जीने मरने की कसमें खाकर फरार हो गयीं. इस बात को लेकर एक युवती के पिता ने सहायक थाना में अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच में जुटी, तो मंगलवार को दोनों युवतियां घर लौट आयीं.
समलैंगिकता मामले में िजले की अब तक की यह पहली घटना
साथ जीने-मरने की कसमें खा दोनों घर से हुई थीं फरार
एक युवती के िपता ने सहायक थाना में दर्ज करायी थी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी
पुिलस जांच के लिए पहुंची, तो दूसरे िदन दोनों लौट आयी अपने-अपने घर

Next Article

Exit mobile version