प्रतिनिधि, कुरसेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार चक्का वाहन की डिक्की से 96 लीटर शराब बरामद की गई. वाहन पर सवार तस्कर वाहन छोड़कर मौके पर से फरार हो गया. थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर लग्जरी चार पहिया वाहन से तस्करी की शराब लेकर एनएच से गुजरने वाला है. पुलिस ने रविवार रात एनएच 31 पर कबीर मठ के समीप तस्कर को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया. चार पहिया पर सवार तस्कर पुलिस घेराबंदी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. तस्कर वाहन लेकर लालू द्वार से गुजरते हुए अयोध्यागंज बाजार से स्टेशन रोड सहनी टोला के रास्ते खेरिया गंगा के तट पहुंच गया. पुलिस को पीछा करते देख वाहन पर सवार अज्ञात शराब तस्कर गंगा के तट के समीप जाकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलने में सफल हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करी के प्रयोग में लाये गये चार पहिया वाहन को पुलिस ने जब्त कर उससे विभिन्न प्रकार के चार ब्रांड का अंग्रेजी शराब का 233 पीस बरामद किया है. बरामद शराब 96 लीटर है. तस्करों का पहचान और उनके गिरफ्तारी का कार्य शुरु कर दिया गया है. शराब तस्करी मामले का कांड अंकित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है