शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बिहार सरकार की जमीन पर दबंगों और यहां के भू-माफिया आधिपत्य जमाने को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. जिससे शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर गांवों में निजी जमीन के बजाय बिहार सरकार की जमीन पर आधिपत्य जमाने को लेकर विवाद जारी है. जानकारी के अनुसार पड़रिया, भरतशिला, मिर्जापुर, झखड़ा, वैदपुर, पौकरी आदि दर्जनों से ज्यादा पंचायतों के कई गांवों में बिहार सरकार की जमीन पर आधिपत्य जमाने को लेकर विवाद घमासान है.
एक आंकड़ों के मुताबिक शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में करीब 60 फीसदी जमीन विवाद बिहार सरकार की सरकारी जमीन से जुड़ी हुई है. बतादें कि शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मझगांय गांव में चार वर्ष पूर्व जो सामूहिक हत्याकांड की घटना हुई थी वो भी सरकारी जमीन पर आधिपत्य जमाने को लेकर ही हुई थी. जबकि आज भी भिट्ठी, मोहनपुर, बसबिट्टा आदि कई गांवों में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच घमासान मचा हुआ है. इधर सीओ अमलचंद कुमार ने बताया
कि वो बिहार सरकार की जमीन पर भू-माफियाओं को कतई कब्जा नहीं करने देंगे. इसको लेकर वो पड़रिया पंचायत के मोहनपुर गांव में बिहार सरकार की जमीन कब्जा कर, तीन फ्लोर का घर बनाने वाले दो दबंगों का भी जेसीबी से घर तोड़वाकर बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा चुके है और इस मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.