Advertisement
पांच अरब, 22 करोड़, 67 लाख का बजट पारित
नगर निगम के बोर्ड की विशेष बैठक निगम के सभागार में बुधवार को हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए नगर निगम का 5,22,67,28,480 अरब का बजट पारित किया गया. इस राशि से अब नगर निगम क्षेत्र का विकास होगा. कटिहार : नगर निगम के सभागार में बुधवार को निगम बोर्ड की विशेष बैठक हुई. […]
नगर निगम के बोर्ड की विशेष बैठक निगम के सभागार में बुधवार को हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए नगर निगम का 5,22,67,28,480 अरब का बजट पारित किया गया. इस राशि से अब नगर निगम क्षेत्र का विकास होगा.
कटिहार : नगर निगम के सभागार में बुधवार को निगम बोर्ड की विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मेयर विजय सिंह ने की. बैठक में बजट का अनुमोदन किया गया. इससे कटिहार नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति, जल निकासी व सफाई व्यवस्था बनाये रखना है. इसके अतिरिक्त नागरिक सुविधाओं में सड़कों व नालियों के निर्माण रखरखाव, सड़कों में प्रकाश व्यवस्था, कूड़ा कचरा का प्रबंधन, जन स्वास्थ्य, जन्म-मृत्यु निबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी होने हैं.
इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मरम्मत व रखरखाव सहित अन्य मद में 4.53 करोड़, बिजली व इंधन में 8.6 करोड़, सड़क निर्माण के लिए 112.50 करोड़, शिवरेज एवं ड्रेनेज के निर्माण में 38 करोड़, संयंत्र व मशीनरी के लिए 10 करोड़, वाहन क्रय के लिए तीन करोड़, सड़कों पर प्रकाश के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा सबके लिए आवास योजना के लिए 60 करोड़, राजीव गांधी आवास योजना के लिए 20 करोड़, गंदे पानी के प्रबंधन के लिए 73.75 करोड़, गंदी बस्ती आधारभूत संरचना में 25 करोड़ एवं राजीव आवास योजना आधारभूत संरचना में 9 करोड़ का भी प्रावधान किया गया है. वार्ड सभा में प्राप्त विकास कार्य का कार्यान्वयन विभिन्न मदों के अंतर्गत उपलब्ध राशि से प्राथमिकता के आधार पर किये जाने का प्रावधान बजट में किया गया है. निगम के स्थापना मद में वर्ष 2015-16 व वर्ष 2016-17 में माह दिसंबर 2016 तक व्यय के आधार पर तथा लगातार बढ़ रहे मूल्य व सेवानिवृत्त 12 कर्मचारियों को देय सेवानृवत्ति लाभ की राशि में वृद्धि के फल स्वरूप इस मद में 21.62 करोड़ व्यय होने की संभावना है. इसके लिए प्रावधान किया गया है. मेयर विजय सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट 5,22,67,28,480 अरब का है. बैठक में उप मेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, वार्ड पार्षद अरुण यादव, निशि महतो, उमेश चौधरी, पप्पू पासवान समेत नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement