कटिहार : दबंगों ने डेढ़ बीघा जमीन में लगे डेढ़ हजार केला का पेड़ व 10 आम का पेड़ काट दिया. जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. मामला पटना हाई कोर्ट में लंबित है और अभिन्यु सिंह व नरेश का जमीन पर कब्जा है. इसके बावजूद कानून का उल्लंघन कर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. इस घटना से पीड़ित को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
कुरसेला थाना में जमीनी विवाद को लेकर रंजिश के तहत डेढ़ बीघा जमीन में लगा केला व आम का पेड़ काट दिये जाने का मामला दर्ज हुआ है. मामला दक्षिणी धोबिनया का है, जहां आवेदक अभिमन्यु कुमार सिंह के डेढ़ बीघा जमीन में लगा डेढ़ हजार केला का पेड़ व 10 आम का पेड़ काट दिया गया है. इस मामले में अविनाश सिंह व उनकी मां आभा सिंह उर्फ रजनी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पेड़ काटने की घटना में आरोपितों के साथ 25 से 30 आदमी थे. अभिमन्यु कुमार सिंह ने जमीन टेेंगरिया निवासी अविनाश सिंह के पिता अमरेश सिंह से खरीदी थी, जिसे अविनाश ने मां के नाम बेच दिया. अभी यह मामला अदालत में चल रहा है. मामले को लेकर कुरसेला पुलिस अनुसंधान कर रही है.