पीट-पीट कर वृद्ध महिला की हत्या
कैंजरी पंचायत के गवास महाजनबासा की घटना बहू के बयान पर तीन लाेगों को बनाया गया नामजद अभियुक्त, मामला दर्ज बेलदौर : खंड क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के गवास महाजनबासा में पीट-पीट कर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. मृत महिला की बहू नीलम देवी ने पुलिस को […]
कैंजरी पंचायत के गवास महाजनबासा की घटना
बहू के बयान पर तीन लाेगों को बनाया गया नामजद अभियुक्त, मामला दर्ज
बेलदौर : खंड क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के गवास महाजनबासा में पीट-पीट कर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. मृत महिला की बहू नीलम देवी ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर 2015 को गांव के दबंग किसान बिजो सिंह जबरदस्ती उनके पति बोकु पासवान को थ्रेसिंग करवाने ले गया था. वहां थ्रेसर मशीन पलटने से उसके नीचे दबकर उनके पति की मौत हो गयी थी. मामले को रफा-दफा करने के लिए बिजाे सिंह ने समझौता के तहत 10 कट्ठा जोत का जमीन दिया था.
पीट-पीट कर…
शनिवार को किसान बिजो सिंह दिये गये जमीन में लगी फसल को काट कर बर्बाद करने लगा. घटना की सूचना पर दोनों सास-बहू जब खेत पहुंच कर इसका विरोध किया, तो किसान बिजो सिंह दोनों सास बहू के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. इसी दौरान बुरी तरह से जख्मी सास नुनुलाल देवी बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी.
एसआइ बैकुंठ पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि बहू के बयान पर बिजो सिंह, सुनील सिंह व बिनोद सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.