पूर्णिया सेंट्रल जेल में महिला बंदी की मौत

पूर्णियाः पूर्णिया सेंट्रल जेल में एक महिला बंदी की मौत शुक्रवार की रात को हो गयी. मृतका का नाम शमसा खातून (50 वर्ष) बताया जाता है. वह किशनगंज जिला के बहादुरगंज थाना अंतर्गत विशनपुर के अनवारूल हक की पत्नी थी. पिछले पांच माह से नशीला पदार्थ व जाली नोट रखने के आरोप में जेल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 3:31 AM

पूर्णियाः पूर्णिया सेंट्रल जेल में एक महिला बंदी की मौत शुक्रवार की रात को हो गयी. मृतका का नाम शमसा खातून (50 वर्ष) बताया जाता है. वह किशनगंज जिला के बहादुरगंज थाना अंतर्गत विशनपुर के अनवारूल हक की पत्नी थी. पिछले पांच माह से नशीला पदार्थ व जाली नोट रखने के आरोप में जेल में बंद थी.

जेल अधिकारियों ने शमसा खातून की मौत का कारण हृदय गति का रुक जाना बताया है. मृतका के परिजनों को शनिवार की सुबह करीब आठ बजे फोन पर सूचना दी गयी. जेल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर दिया. मृतका को चार लड़का और पांच लड़कियां हैं. मृतका के पुत्र शमशाद आलम ने बताया कि उसकी मां को झूठे मुकदमे में फंसाया गया था.

मृतका की लड़की काजल ने बताया कि पिछले चार मार्च को वह पूर्णिया न्यायालय में अपनी मां से मिली थी. उसकी मां ने जेल में किसी महिला पुलिस द्वारा बराबर मारने-पीटने की घटना के बारे में बताया था.

Next Article

Exit mobile version