9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी बहाली, दूसरे दिन 5739 अभ्यर्थी में 343 ही हुए सफल

कटिहार : शहर के सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में बुधवार को सेना बहाली के दूसरे दिन पूर्णिया व सहरसा जिले के 5739 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें 3583 अभ्यर्थी ने दौड़ लगायी. दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को 15 अलग-अलग बैच में बांटा गया था, जिसमें कुल 343 युवक ही दौड़ में सफल […]

कटिहार : शहर के सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में बुधवार को सेना बहाली के दूसरे दिन पूर्णिया व सहरसा जिले के 5739 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें 3583 अभ्यर्थी ने दौड़ लगायी. दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को 15 अलग-अलग बैच में बांटा गया था, जिसमें कुल 343 युवक ही दौड़ में सफल हो पाये.

बांकी सभी अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया से बाहर हो गये. दौड़ पास अभ्यर्थियों की फिजिकल जांच की गयी. इसमें बीम, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि लिया गया. उसके बाद शैक्षणिक प्रमाण पत्र की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. बुधवार को सोल्जर जीडी, सोल्जर टेक्नीशियन, सोल्जर ट्रेडमैन, सोल्जर क्लर्क बनने में आये अभ्यार्थियों ने अपना-अपना भाग्य अजमाया. सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल अतुल कथूरिया ने कहा कि जांच प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चयनित युवकों को मेडिकल जांच की जायेगी.

शहर अभ्यर्थियों से पटा रहा
शहर के गढ़वाल मैदान में शुरू हुए आर्मी बहाली को लेकर अभ्यर्थियों से पूरी तरह पट चुका है. कल यानी गुरूवार को भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा के अभ्यर्थियों से पूरी तरह से पट गया है. सभी अभ्यर्थी बुधवार की शाम तक कटिहार पहुंच चुके हैं. इससे पूरे शहर में हजारों लोगों के एक साथ आ जाने से चहल पहल बढ़ गयी है.
इसका सबसे अधिक फायदा ऑटो वाले उठा रहे हैं. रेलवे स्टेशन के निकट शाम से ही दर्जनों ऑटो जीआरपी चौक पर लग जाती है. यह सिलसिला देर रात तक लगा रहता है. अभ्यर्थी ऑटो पर बैठकर गढ़वाल मैदान पहुंचते हैं. ऑटो वाले भी अभ्यर्थी से मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, मिरचाईबाड़ी के होटलों, ढाबों में भीड़ बढ़ गयी है. चाय, पान, नास्ता की दुकानों में अभ्यर्थियों की भीड़ ही सिर्फ दिख रही है.
अभ्यर्थी खुले में काट रहे समय
बहाली में शामिल होने आये अभ्यर्थी को एक दिन पहले ही कटिहार पहुंचना पड़ता है. दरअसल अभ्यर्थियों को रात दो बजे से ही गढ़वाल मैदान में प्रवेश कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसकी वजह से अभ्यर्थी एक दिन पहले ही कटिहार पहुंच कर जहां तहां शरण लिये रहते हैं. खासकर गढ़वाल मैदान के आसपास के क्षेत्र उनका ठिकाना बन रहता है. कोई जमीन पर गमछा बिछाकर सोने को विवश हो रहे है तो कोई कही और शरण लिये रहते हैं. पूरा क्षेत्र अभ्यर्थियों से पटा हुआ है. खुले में दिन व रात इनकी काटनी मजबूरी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि नौकरी के लिए इतना क्या इससे भी ज्यादा कष्ट झेलने को तैयार है.
आज होगा भागलपुर, मधेपुरा, किशनगंज के अभ्यर्थियों की बहाली
कर्नल अतुल कथूरिया ने कहा कि छह अप्रैल को मधेपुरा और किशनगंज के सभी ट्रेड की बहाली होगी. जबकि भागलपुर के लिए ट्रेडमैन केटेगरी के अभ्यर्थियों की ही रैली होगी. गुरुवार को भागलपुर से 2395, मधेपुरा से 2598 और किशनगंज से केवल 275 अभ्यर्थी को बहाली में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें