अपराधियों ने मारपीट कर लूट लिये 25 हजार रुपये
कटिहार : सदर प्रखंड के छोटकी रटनी गांव के चूल्हाई यादव व धोराई यादव को हथियार दिखा कर 25 हजार नगद लूट लिये. छोटकी रटनी गांव के दो भाई चुल्हाई यादव व धोराई यादव मंगलवार को अपने पोखर में पंपिंग सेट लगा कर पानी निकाल कर मछली मरवा रहे थे. मछली मारने के क्रम में […]
कटिहार : सदर प्रखंड के छोटकी रटनी गांव के चूल्हाई यादव व धोराई यादव को हथियार दिखा कर 25 हजार नगद लूट लिये. छोटकी रटनी गांव के दो भाई चुल्हाई यादव व धोराई यादव मंगलवार को अपने पोखर में पंपिंग सेट लगा कर पानी निकाल कर मछली मरवा रहे थे. मछली मारने के क्रम में रात हो गयी थी.
इसी कारण दोनों भाई अपने दो मजदूर के साथ पोखर के ही पास रात में रूक गये. आधी रात को दूसरे गांव के 15 से 20 लोग आकर हथियार दिखा कर दोनों भाइयों से 25 हजार नगद, मारे गये मछली व पंपिंग मशीन सेट को तोड़ दिया. इसके बाद उन लोगों ने दोनों भाइयों से 50 हजार रुपये की मांग की. जब दोनों भाइयों ने उन लोगों को कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है. इतना सुनते ही उन लोगों ने दोनों भाइयों को जम कर पीटा और अधमरा कर छोड़ कर चले गये. सुबह जब परिजनों को इन बातों का पता चला तो सबसे पहले दोनों भाइयों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. भरती दोनों मरीजों ने बताया कि दूसरे गांव के बद्री यादव, प्रकाश यादव, दीपक यादव, चंद्रदीप यादव, दिलीप परिहार ने कुछ अन्य लोगों के साथ हमारे साथ मारपीट की है. घटना को लेकर हसनगंज थाने में आवेदन दी गयी है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज अभी तक नहीं हुई है.