274 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी
गुरुवार को हुई सेना बहाली में तीन जिलों के युवकों ने लगायी दौड़ कटिहार : सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में सेना भरती बहाली के तीसरे दिन बहाली प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से समाप्त हुआ. गुरुवार को हुए सेना बहाली में तीन जिले से आये युवकों ने अपना भाग्य अजमाया. तीन जिला मधेपुरा, किशनगंज के सभी […]
गुरुवार को हुई सेना बहाली में तीन जिलों के युवकों ने लगायी दौड़
कटिहार : सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में सेना भरती बहाली के तीसरे दिन बहाली प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से समाप्त हुआ. गुरुवार को हुए सेना बहाली में तीन जिले से आये युवकों ने अपना भाग्य अजमाया. तीन जिला मधेपुरा, किशनगंज के सभी केटेगरी व भागलपुर के ट्रेड्समैन के कैटोगरी कुल 5268 अभ्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 3793 युवक बहाली का पहला पायदान यानी दौड़ में शामिल हुए. जिसमें केवल 274 अभ्यर्थी ही दौड़ निकाल पाये. गुरुवार को तीसरे दिन 1475 अभ्यर्थी सेना बहाली में नहीं पहुंचे या जो पहुंचने के बाद भी सेना बहाली की दिये गये मापदंड का पालन नहीं करने की वजह से बाहर हो गये.
टेटू वाले युवकों को दिखाया गया बाहर का रास्ता
वैसे युवक जिन्होंने फॉर्म भरते समय अपना कद गलत भरा या अपने शरीर पर गलत टेटू या गोदना किये हुए थे. उन्हें बहाली प्रक्रिया से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. सेना भरती के एआरओ कर्नल अतुल कथूरिया ने कहा कि सेना भरती नियम के अनुसार यदि कोई भी युवक जिन्होंने अपने हाथ में अपना नाम या मकान या फिर अपने ईश्वर का नाम लिखा हो तो उन्हें छोड़ कर अन्य प्रकार के टेटू या गोदना करवाने वाले युवकों को सेना बहाली की प्रक्रिया से बाहर निकाला जाता है.
दौड़ में शामिल अभ्यर्थीयों में दस प्रतिशत से भी कम पास हो पाये. श्री कथूरिया ने कहा कि गुरुवार को हुए बहाली में 274 युवक ही अपना दौड़ निकाल पाये. दौड़ में पास युवकों को सेना बहाली के विभिन्न प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा. श्री कथूरिया ने बताया कि दौड़ में पास युवकों का शारीरिक जांच, प्रमाण पत्र जांच, मेडिकल और प्रक्रिया का अंतिम चरण लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होता हैं. जो अभ्यर्थी मेडिकल जांच में ग्राउंड में अनफिट पाये जाते हैं उन्हें सेना बहाली का हेडक्वाटर बागडोगरा भेज कर मेडिकल जांच कर फिट या अनफिट के सर्टिफिकेट पर लिखित परीक्षा में बैठने दिया जाता है.