आर्मी बहाली में 4794 युवकों में मात्र 294 ही हो सके सफल

कटिहार : शहर के सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में चल रहे सेना बहाली में रविवार को बिहार के खगड़िया और अररिया जिले के युवकों ने बहाली में हिस्सा लिया. जो अपने दिलों में देश प्रेम और भक्ति को संयोये थे. उन्हें अपना दमख़म दिखाने का मौका मिला. खगड़िया और अररिया दोनों जिले के कुल 6322 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 5:20 AM
कटिहार : शहर के सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में चल रहे सेना बहाली में रविवार को बिहार के खगड़िया और अररिया जिले के युवकों ने बहाली में हिस्सा लिया. जो अपने दिलों में देश प्रेम और भक्ति को संयोये थे. उन्हें अपना दमख़म दिखाने का मौका मिला. खगड़िया और अररिया दोनों जिले के कुल 6322 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था.
रविवार को हुए सेना बहाली में सोल्जर जीडी, सोल्जर टेक, सोल्जर क्लर्क या एसकेटी केटेगरी के अभ्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था. रविवार को सेना बहाली केम्प में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 6322 में से केवल 4794 युवक ही भाग ले पाये. जिसमें केवल 294 अभ्यार्थियों ने बहाली के पहले चरण दौड़ में निकाल पाये.एआरओ कर्नल अतुल कथूरिया ने कहा कि सेना बहाली का अपना पैरामीटर होता है. जिसका बाहर से आये बहाली प्रक्रिया के अधिकारी अनुसरण करते है.

Next Article

Exit mobile version