अाम्रपाली व टाटा लिंक इलेक्ट्रिक इंजन से रवाना
कटिहार : लंबे इंतजार के बाद कटिहारवासियों का सपना पूरा हो गया. सोमवार को कटिहार-अमृतसर अम्रपाली एक्सप्रेस व कटिहार-टाटा नगर टाटा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का इलेक्ट्रिक लोको से परिचालन शुरू किया गया. इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर रेलवे के अाम्रपाली व टाटा… व कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया. कटिहार से बरौनी के बीच बिजलीकरण […]
कटिहार : लंबे इंतजार के बाद कटिहारवासियों का सपना पूरा हो गया. सोमवार को कटिहार-अमृतसर अम्रपाली एक्सप्रेस व कटिहार-टाटा नगर टाटा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का इलेक्ट्रिक लोको से परिचालन शुरू किया गया. इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर रेलवे के
अाम्रपाली व टाटा…
व कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया. कटिहार से बरौनी के बीच बिजलीकरण का काम हाल ही में रेलवे ने पूरा किया है. इसके पहले कई दौर का ट्राइल सफलता पूर्वक पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका है. अभी हालांकि दो ही ट्रेन को इलेक्ट्रिक पर चलाया जायेगा, लेकिन कुछ दिन बाद कई और ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन को चलाने की योजना है.
कटिहार रेल मंडल में सोमवार को ईसी रेलवे से विद्युत इंजन पहली बार डीजल वैगन ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंची. कटिहार रेल मंडल के डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कटिहार रेल मंडल के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. पहली इलेक्ट्रिक लोको सोमवार की दोपहर 12:20 में कटिहार पहुंची. यह कटिहार जिला व क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. श्री यादव ने कहा कि अब धीरे-धीरे लगभग सभी महत्वपूर्ण व लंबी दूरी की ट्रेनों में इलेक्ट्रिक लोको का उपयोग शुरू किया जायेगा. इससे यात्रा में यात्रियों को काफी कम समय लगेगा व उन्हें ज्यादा सहूलियत होगी. अब यात्री कटिहार से बरौनी तक की 180 किलोमीटर की दूरी महज ढाई घंटे में पूरी करेंगे. इस अवसर पर सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा, सीएमआइ अशोक सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.