दो नाबालिगों के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, तीसरे ने मोबाइल से बनाया वीडियो, एक आरोपित गिरफ्तार

कटिहार : बलरामपुर थाना क्षेत्र में गुुरुवार की शाम शौच गयी दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया व तीसरे ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. आरोपितों ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो वीडियो वायरल कर देंगे. पुलिस ने दोनों पीड़ित दोनों बहनों के बयान पर प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 1:50 AM

कटिहार : बलरामपुर थाना क्षेत्र में गुुरुवार की शाम शौच गयी दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया व तीसरे ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. आरोपितों ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो वीडियो वायरल कर देंगे. पुलिस ने दोनों पीड़ित दोनों बहनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है व दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थाना क्षेत्र की बागडोगरा निवासी दो नाबालिग चचेरी बहनें शाम में शौच को जा रही थीं. रास्ते में अंधेरा देख तीन युवकों ने दोनों बहनों को दबोच लिया.
इसके बाद दोनों को शोर मचाने पर चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी दी व मकई खेत में लेकर गये. दोनों बहनें गिड़गिड़ाती रहीं पर, उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद दो युवकों ने दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया व तीसरे युवक ने पूरी घटना को मोबाइल से वीडियो बनाया. इसके बाद दोनों बहनों को धमकी दी कि अगर किसी के सामने मुंह खाेला, तो वीडियो वायरल कर देंगे. इधर पीड़िता घटना के बाद रोते-सिसकते घर पहुंचीं व परिजनों को सारी बात बतायी.
परिजनों ने इसकी सूचना पंचायत को दी. इसके बाद बलरामपुर थाने पहुंचकर दुष्कर्म कर वीडियो बनाने को लेकर तीनों आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
अगर शौचालय होता तो बच जाती आबरू
थाने में पीड़ित बहनों ने कहा कि वे शौच को गयी थीं. उन्हें क्या मालूम कि उनकी आबरू ही लूट जायेगी. कहा कि अगर उनके घर में शौचालय होता, तो शायद उनकी आबरू बच जाती और इस प्रकार उनका तमाशा न बनता.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बहनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version