14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कटिहार में ट्रेन चालक व सह चालक शराब के साथ धराये, निलंबित

कटिहार : बिहार में कटिहार रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को चेकिंग अभियान चला कर ट्रेन के लोको पायलट तथा सह चालक को सोलह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त मामले में कटिहार जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित चालकों को […]

कटिहार : बिहार में कटिहार रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को चेकिंग अभियान चला कर ट्रेन के लोको पायलट तथा सह चालक को सोलह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त मामले में कटिहार जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित चालकों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में जुट गयी है.

गुवाहाटी से नयी दिल्ली जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12501 के कटिहाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही जीआरपी व आरपीएफ ने ट्रेन में संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में ट्रेन के शयनयान कोच, एसी कोच, गार्ड बोगी, यहां तक की ड्राइवर के केबिन की भी तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति के चालक प्रेमलाल प्रसाद व सह चालक नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

रेल पुलिस ने दाेनों आरोपितों के पास से 16 बोतल विदेशी शराब जब्त किया. छापेमारी के क्रम में एक बोतल शराब फुट गया. आरपीएफ के बयान पर कटिहार जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपित चालक प्रेमलाल प्रसाद जहानाबाद पटना का रहने वाला है. वह एनजेपी से कटिहार संपर्क क्रांति को लेकर आया था. कटिहार में वह रनिंग रूम में शनिवार को ठहर कर रविवार को ड्यूटी के अनुसार अगले ट्रेन को लेकर जाता. कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ही पुलिस ने उसे विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

कहते हैं सीनियर रेल डीसीएम
इस संदर्भ में सीनियर रेल डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया कि आरोपित चालक को संस्पेंड कर दिया गया है. आरोपित के विरूद्ध जांच टीम का गठन कर मामले की जांच करायी जायेगी. अगर आरोपित पर आरोप सिद्ध होता है तो सख्त कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें