महावीर मंदिर के पास तार गिरा, महिला झुलसी
दर्जनों घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही महावीर मंदिर के समीप 33 हजार वोल्ट का तार टूट कर 11 हजार वोल्ट के तार पर गिर पड़ा. इसकी चपेट में आने से महिला करंट से झुलस गयी. क्षेत्र के दर्जनों घरों के इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण भी जल गये. स्थानीय लोगों ने […]
दर्जनों घरों के इलेक्ट्रॉनिक
उपकरण जले
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही महावीर मंदिर के समीप 33 हजार वोल्ट का तार टूट कर 11 हजार वोल्ट के तार पर गिर पड़ा. इसकी चपेट में आने से महिला करंट से झुलस गयी. क्षेत्र के दर्जनों घरों के इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण भी जल गये. स्थानीय लोगों ने उक्त महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह ललियाही महावीर मंदिर के पास मीरा देवी पति भोलू महतो पानी भर रही थी. उसी क्रम में ऊपर से 33 हजार कातार 11 हजार पर जा गिरा. इससे तेज रोशनी के साथ आवाज हुई और मीरा देवी करंट की चपेट में आ गयी. इधर 33 हजार का तार 11 हजार पर गिरते ही उस क्षेत्र के दर्जनों घरों के टीवी, फ्रीज, एसी, पंखा, कूलर सहित अन्य इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण भी जल गये. श्याम कुमार, मिहिर कुमार ने बताया कि उनके घर के पंखे व वायर तक जल गये.