मौलवी को लड़की के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा, धुनाई

हसनगंज : कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत राजवाड़ा पंचायत स्थित मदरसा दारुल होदा चांपी में सोमवार की रात मौलवी ने मदरसे में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. 12 वर्षों से कार्यरत मौलवी अताउर रहमान पिता ऐनूल हक साकिन मालदीपुर, थाना अहमदाबाद का निवासी है. उसे एक 20 वर्षीया युवती के साथ मदरसा के विश्राम गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 3:12 AM

हसनगंज : कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत राजवाड़ा पंचायत स्थित मदरसा दारुल होदा चांपी में सोमवार की रात मौलवी ने मदरसे में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. 12 वर्षों से कार्यरत मौलवी अताउर रहमान पिता ऐनूल हक साकिन मालदीपुर, थाना अहमदाबाद का निवासी है. उसे एक 20 वर्षीया युवती के साथ मदरसा के विश्राम गृह में आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने मदरसा मौलवी की जमकर धुनायी की तथा रात भर बंधक बना कर रखा.

सुबह होते ही यह खबर आग की तरह फैल गयी. सभी आस पास गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो गये. मदरसा कमेटी के अध्यक्ष हाजी इरफान अली, सचिव अब्दुल बासित, मास्टर कासिम, अब्दुल गनी आदि लोगों ने थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर रौतारा पुलिस ने आकर ग्रामीणों के कब्जे से मौलवी को हिरासत में लेकर ग्रामीणो को शांत कराया. रौतारा थानाध्यक्ष रूपेश कुमार रंजन ने बताया कि मौलवी को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version