पत्नी पहुंची कोर्ट प्राथमिकी दर्ज
दहेज के लिए तीन तलाक की धमकी पीड़िता गुलवशा परवीन का एसडीपीओ ने लिया बयान कटिहार : जब पूरे देश में तीन तलाक पर बहस छिड़ी है, इसी बीच कटिहार में भी दहेज न देने पर तलाक देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इससे परेशान पीड़िता को कोर्ट की शरण में […]
दहेज के लिए तीन तलाक की धमकी
पीड़िता गुलवशा परवीन का एसडीपीओ ने लिया बयान
कटिहार : जब पूरे देश में तीन तलाक पर बहस छिड़ी है, इसी बीच कटिहार में भी दहेज न देने पर तलाक देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इससे परेशान पीड़िता को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. कोर्ट के निर्देश पर इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार को एसडीपीओ ने पीड़िता का बयान दर्ज किया. नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला निवासी पूर्व वार्ड कमिश्नर अली रजा ने अपनी पुत्री गुलवशा परवीन का निकाह दो सितंबर, 2016 को मिरचाईबाड़ी निवासी अब्दुल सत्तार के पुत्र मो जफीर से किया था.
जफीर पूर्णिया महिंद्रा ऑटो कंपनी में कार्यरत है. अली रजा ने बताया कि मुसलिम रीति रिवाज व ससुराल पक्ष की सभी मांग को पूरा करते हुए उन्होंने बेटी का निकाह किया. दोनों पक्षों से कबूलनामा भी कराया गया. 30 ग्राम सोना व दो किलो चांदी मेहर तय होने के बाद दोनों का निकाह हुआ. पीड़िता की मां शहनाज परवीन ने बताया कि शादी के दो माह बाद ही उसे इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसकी तबीयत बिगड़ गयी. अली रजा व उनकी पत्नी शहनाज अपनी बेटी के ससुराल गये एवं दामाद व उसके परिजनों से बात की. पर, कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद वे लोग बेटी को अपने घर ले आये.
तब से आजतक किसी ने नहीं ली सुधि: शहनाज ने बताया कि गुलवशा 04 नंवबर, 2016 से उनके साथ रह रही है. इस बीच ससुराल पक्ष ने कभी उसकी सुधि नहीं ली. हां जब भी फोन या फिर ससुराल वालों से बात होती, तो दो लाख रुपये की मांग की जाती. गुलवशा ने कहा कि दो लाख रुपये नहीं देने पर जफीर उसे तीन तलाक की धमकी दे रहा है. शहनाज ने बताया कि सामाजिक स्तर पर भी मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बेटी के ससुराल वाले नहीं माने.
दामाद द्वारा तीन तलाक की धमकी से परेशान होकर बेटी को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. बयान दर्ज करा कर एसडीपीओ कक्ष से अपनी मां व पिता के साथ निराश मन से बाहर निकली गुलवशा ने कहा कि उसने ससुराल वालों को हर तरह से खुश रखने का प्रयास किया. पर, इसके बदले उसे प्रताड़ना ही मिली. जिसने जीवन भर साथ निभाने का वादा किया था, वह अब तीन तलाक की धमकी दे रहा है. हमारे पास अब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था, इसलिए कोर्ट की शरण में जाना पड़ा.
इस संबंध में एसडीपीओ कटिहार लालबाबू यादव ने बताया कि गुलवशा ने पति व ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का परिवाद न्यायालय में दर्ज कराया था. न्यायालय के निर्देश पर नगर थाने में गुलवशा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने कहा है उसे अक्सर फोन पर तीन तलाक की धमकी दी जाती है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.