21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उपेंद्र कुशवाहा को मिली जमानत

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले की एक अदालत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवहा को आठ साल पूर्व के चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज जमानत दे दी. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार ने कुशवाहा के 2009 के लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के […]

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले की एक अदालत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवहा को आठ साल पूर्व के चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज जमानत दे दी. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार ने कुशवाहा के 2009 के लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के उक्त मामले में आज स्वयं अदालत के समक्ष उपस्थित होने पर दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.

सुशील मोदी चाहें तो मेरी संपत्ति 50 फीसदी डिस्काउंट पर ले लें : तेजस्वी

उपेंद्र कुशवाहा के अदालत के समक्ष उपस्थित होने के अवसर पर न्यायधीश ने सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोगों की उपस्थिति पर आपत्ति जताते हुए उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा. राजग के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कथित बेनामी संपत्ति को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर लगाए गए आरोप की सीबीआइ से जांच कराए जाने की मांग की.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद प्रमुख और उनके परिवार ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति कैसे अर्जित की इसकी जांच जरुर होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें