गहने की बुकिंग शुरू अक्षय तृतिया को लेकर जोरों पर चल रही तैयारी

आभूषण की दुकानों में लग रही ग्राहकों की भीड़ कटिहार : 29 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर के पहले ही शहर में ज्वेलरी की विभिन्न दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. ज्वैलरी की दुकानदारों ने अपने-अपने तरीके से ग्राहकों को लुभाने के लिये अलग-अलग स्किम के तहत सुविधा देने की तैयारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 3:57 AM

आभूषण की दुकानों में लग रही ग्राहकों की भीड़

कटिहार : 29 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर के पहले ही शहर में ज्वेलरी की विभिन्न दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. ज्वैलरी की दुकानदारों ने अपने-अपने तरीके से ग्राहकों को लुभाने के लिये अलग-अलग स्किम के तहत सुविधा देने की तैयारी में जुट गये हैं. ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने या चांदी के आभूषण को खरीदने से धन जन का लाभ होता है. इससे अभी से ही ग्राहक अपने मनपंसद आभूषण का चुनाव करने के लिए ज्वैलरी की दुकानों में पहुंच रहे हैं. पसंद आने पर आभूषणों की बुकिंग भी की जा रही है.
दुकानदार दे रहे छूट
मंगल बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक संजय सिंह उर्फ बंटू जी ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष योजना है. हमारी दुकान में अच्छे वेरायटी के आभूषण उपलब्ध हैं. सभी आभूषण हॉलमार्क के उपलब्ध हैं. इस अवसर के लिए ग्राहकों से आभूषण के बनाने का चार्ज नहीं लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अलग-अलग आभूषणों में 25 प्रतिशत तक का छूट दिया जायेगा. राजेंद्र प्रसाद पथ न्यू मार्केट स्थित कुमार ज्वैलर्स के मालिक कुमार नाथ प्रसाद ने बताया कि हमारी दुकानों में ख़रीदे गये आभूषणों में शुद्धता की शत प्रतिशत की गारंटी ग्राहकों को दी जाती है. हमारी दुकान में नाक का आभूषण चार सौ, कान के आभूषण की कीमत चार हजार से व अंगूठी की कीमत चार हजार से शुरू है.

Next Article

Exit mobile version