शहर में भी चार से पांच घंटे ही मिल रही बिजली
अधिकारियों के बिजली आपूर्ति के दावे व हकीकत में बड़ा अंतर कटिहार : गरमी का मौसम शुरू होते ही एक बार फिर बिजली लगा देने लगी है. बिजली की कटौती से लोगों का गरमी काटना मुश्किल हो रहा है. बिजल विभाग की ओर से 132 केवीए में कार्य चलने के कारण हर दूसरे दिन बिजली […]
अधिकारियों के बिजली आपूर्ति के दावे व हकीकत में बड़ा अंतर
कटिहार : गरमी का मौसम शुरू होते ही एक बार फिर बिजली लगा देने लगी है. बिजली की कटौती से लोगों का गरमी काटना मुश्किल हो रहा है. बिजल विभाग की ओर से 132 केवीए में कार्य चलने के कारण हर दूसरे दिन बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. उस पर भी जब बिजली लोगों को मिलती है, तो उसमें भी विभाग की ओर से कटौती कर दी जाती जाता है. इसके कारण लोग दोहरी मार झेलने को विवश हो रहे हैं. फीडर में काम होने के कारण 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति काट दी जाती है.
5:00 बजे के बाद बिजली की सप्लाई दी जाती है. इस सप्लाई के दौरान कई बार बिजली कटती है. इसके कारण लोगों का जीना मुहाल है. इस अघोषित बिजली कटौती के कारण महिलाएं व बच्चे खासे परेशान हैं. बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली जब कटती है, तो 4 से 5 घंटे बिजली का दर्शन होना मुश्किल होता है.
गरमी अपने परवान पर है. आगे भी गरमी बढ़ने वाली है. इस समय बिजली की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पसीने छूट रहे हैं.
ग्रामीण इलाकों में दो से ढाई घंटे ही मिल रही बिजली : बिजली विभाग की ओर से शहर में 24 घंटे में फिलहाल चार से पांच घंटे ही बिजली दी जा रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में दो से ढाई घंटे ही बिजली मिल रही है. जिससे किसानी सहित कई कार्य ग्रामीण इलाकों में बाधित हो रहे हैं. इतना ही नहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जब उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते हैं, तो फोन रिसीव नहीं किया जाता है और विभाग के अधिकारियों को कोसते रहते हैं.
बिना सूचना के ही काट दी जाती है बिजली
पूर्णिया से कटिहार ग्रिड को मिलने वाली बिजली के 132 केवीए में कार्य चलने के कारण बिजली आपूर्ति हर दूसरे दिन काटने की सूचना विभाग की ओर से दी गयी है. जिस दिन बिजली की आपूर्ति होनी है, उस दिन बिजली आपूर्ति बाधित करने की सूचना विभाग की ओर से नहीं दी जाती है. विभाग का जब मन होता है, तब बिजली आपूर्ति ठप कर कर दी जाती है. विभाग के इस मनमाने रवैये के कारण उपभोक्ता परेशान हैं. इस परेशानी को लेकर कई उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर इसी तरह बिजली आपूर्ति का हाल रहा, तो विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे. स्थानीय पदाधिकारियों की शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जायेगी.
बिजली आपूर्ति 5 से 6 घंटे कम मिल रही है. पूर्णिया-कटिहार मेन लाइन के 132 केवीए में मरम्मत होने के कारण 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति हर दूसरे दिन बाधित रहेगी. बिजली बिल विपत्र के राजस्व वसूली के लिए अब यह समय दिन के 12:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक कर दिया गया है. इसी समय में हर दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
िवजय कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, आपूिर्त