पूरे दिन बाधित रही बिजली आपूर्ति, परेशान हुए लोग

कटिहार : शहर में शुक्रवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही. भीषण गरमी से लोग परेशान रहे. शाम करीब छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. गौरतलब हो कि लगभग एक फखवारे से लगातार दिन में बिजली काटी जा रही है. पिछले एक सप्ताह से विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 4:14 AM

कटिहार : शहर में शुक्रवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही. भीषण गरमी से लोग परेशान रहे. शाम करीब छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. गौरतलब हो कि लगभग एक फखवारे से लगातार दिन में बिजली काटी जा रही है. पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति में कटौती किया जा रहा है. बढ़ती गरमी में विद्युत का इस तरह से कटौती होना उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानी का सबब बन रहा है. शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहती है.

कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है. शुक्रवार को मिरचाईबाड़ी फिडर, इंडस्ट्रियल एरिया समेत कई इलाकों के बिजली गुल कर दी गयी थी, दिन भर इस उमस भरी गरमी में लोग उबलते रहे. विद्युत विभाग की ओर से एक दिन बाद एक दिन विद्युत आपूर्ति कटौती की सूचना दे दी गयी है. लेकिन इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है. इस संबंध में जब कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति विजय कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जिस इलाके में कोई तकनीकी गड़बड़ी होती है. उसी इलाके की बिजली आपूर्ति बंद होती है. बाकी के इलाकों में विद्युत की आपूर्ति सुचारु रुप से दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version