21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

मामले को दबाने के लिए एक सप्ताह तक होती रही पंचायत प्राथमिकी दर्ज, आरोपित फरार बरारी : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के एक बहशी दरिदें ने कक्षा चार की छात्रा आठ वर्षीया मासूम बच्ची के साथ 22 अप्रैल की शाम दुष्कर्म किया. इस मामले में बच्ची के पिता ने बरारी थाने में मामला दर्ज […]

मामले को दबाने के लिए एक सप्ताह तक होती रही पंचायत

प्राथमिकी दर्ज, आरोपित फरार
बरारी : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के एक बहशी दरिदें ने कक्षा चार की छात्रा आठ वर्षीया मासूम बच्ची के साथ 22 अप्रैल की शाम दुष्कर्म किया. इस मामले में बच्ची के पिता ने बरारी थाने में मामला दर्ज कराया है. बच्ची को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए रविवार को कटिहार सदर अस्पताल भेजा. बच्ची की तकलीफ व दुर्दशा देख सभी ने आरोपित युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना बरारी थाना क्षेत्र के सिक्कट गांव की 22 अप्रैल शनिवार को संध्या सात बजे की बतायी जाती है. जब बच्ची कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी वहां 38 वर्षीय मो खुशहाल पिता स्व बकर हाजी ने बच्ची को गोद में उठाकर टेलर में बिठा दिया तथा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब बच्ची खून से लथपथ हो गयी, तो आरोपित उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया.
बच्ची के घर वाले उसे अचेत अवस्था में खून से लथ पथ उठाकर घर ले आये. यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी. परिजनों ने बताया कि घटना जगदीशपुर मुखिया के आवास से कुछ दूरी पर घटित हुई है. इस घटना को दबाने के लिए गांव में एक सप्ताह तक पंचायत की जाती रही. मासूम बच्ची के दर्द को लोग भूल कर दिन रात पंचायत करने में लगे रहे. 29 अप्रैल को भरी पंचायत में दुष्कर्मी मो खुशहाल ने गुनाह कबूल कर किसी भी शर्त को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित बच्ची के पिता, मां समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण बरारी थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित खुशहाल ढाई साल पूर्व भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है. उस समय भी पंचों के सहयोग से वह बच निकला था. बरारी थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि पीड़िता के पिता के बयान पर पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें