आज निकलेंगे जेल से बाहर समर्थकों में उत्साह

कटिहारः कटिहार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर सह लोजपा नेता अशफाक अहमद करीम को अवैध शस्त्र रखने के मामले में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अदालत ने जमानत दे दी. ज्ञात हो कि पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज मामले में अनुसंधान के क्रम में पटना पुलिस ने कटिहार मेडिकल कॉलेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:27 AM

कटिहारः कटिहार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर सह लोजपा नेता अशफाक अहमद करीम को अवैध शस्त्र रखने के मामले में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अदालत ने जमानत दे दी. ज्ञात हो कि पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज मामले में अनुसंधान के क्रम में पटना पुलिस ने कटिहार मेडिकल कॉलेज में अशफाक अहमद करीम के प्रशासनिक कार्यालय से अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किया था.

इसको लेकर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले में एक अन्य अभिुक्त डॉ चंद्रभान सिंह पूर्व से ही जमानत पर हैं. जमानत मिलते ही अशफाक करीम के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. इधर लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद कुणाल ने कहा कि अहमद अशफाक करीम को न्यायालय ने पटना वाले मामले में पहले ही क्लीन चीट दे दिया है.

उन्होंने कहा कि राजीतिक कारणों से उन्हें फंसाया गया था. साजिश में शामिल लोगों को जनता लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को संभावना है कि श्री करीम बेउर जेल से बाहर निकल जायेंगे. इसके बाद पटना में ही उनके आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ के साथ करीम बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे.

Next Article

Exit mobile version